Love life serious matter है मगर तमाम serious matters की तरह क्या ये भी उस domain में आता है जहां राय-मशविरे के लिए youngsters घरवालों या relatives की ओर देखें या आज भी उनकी love life घरवालों से छिपते-छिपाते ही आगे बढ़ती है?


क्या अपने अफेयर के बारे में यंगस्टर्स अपनी फैमिली से शेयर करना पसंद करते हैं? इस सवाल में कई सब-क्वेश्चन्स भी हैं. फैमिली से बातें शेयर करना उनकी अपनी च्वॉइस हो सकती है. दूसरा आस्पेक्ट है फैमिली का इतना सपोर्टिव होना कि वह बेझिझक इस बारे में घर पर बात कर सकें.  ये दोनों प्वॉइंट ध्यान में रखते हुए हमने यंगस्टर्स को दो च्वॉइस दीं: पहली ये कि वे उन्हें बताएंगे और उनके फैमिली मेम्बर्स इस मामले में बेवजह दखल नहीं देते. दूसरा ऑप्शन है राय और गाइडेंस लेने के लिए उनके साथ ये डिस्कस करना.क्या आपके परिवार वाले आपके अफेयर के बारे में जानते हैं, या क्या आप उन्हें बताना पसंद करेंगे? इस सवाल के जवाब में हां कहने वाले भी दो कैटेगरीज में आए: 29 परसेंट यंगस्टर्स ने कहा कि उन्होंने अपने फैमिली मेम्बर्स को इसके बारे में बताया है या वे उन्हें बताना चाहेंगे.


21 परसेंट यंगस्टर्स ने कहा कि वह अपने फैमिली मेम्बर्स से सजेशन लेंगे, यानी उनके डिसीज़न में उनके फैमिली मेम्बर्स की सलाह भी अहम होगी. इन जनरल ये पिक्चर खराब नहीं कही जा सकती. हालांकि इन जवाबों का एक और पहलू भी है. फैमिली मेम्बर्स से सलाह लेकर डिसीजन लेने वालों में लडक़े और लड़कियों के रिस्पांस में काफी अंतर सामने आया. 33 परसेंट लडक़ों ने कहा कि वह उन्हें इसके बारे में बताएंगे लेकिन सिर्फ 16 परसेंट लडक़ों ने ये कहा कि वे अपने फैमिली मेम्बर्स का सजेशन लेना चाहेंगे. वहीं 31 परसेंट फीमेल रिस्पांडेंट्स ने कहा कि वे अपने फैमिली मेम्बर्स का सजेशन लेना चाहेंगी. फैमिली रिस्पांस की फिक्र किए बिना उन्हें अपने अफेयर के बारे में बताने वाली लड़कियों का परसेंटेज निकला 25, जो इसी प्वॉइंट पर लडक़ों के परसेंटेज (33 परसेंट) से काफी कम है.

ये एक इशारा हो सकता है कि लड़कियां अपनी लव लाइफ के एक्सेप्टेंस को लेकर थोड़ी ज़्यादा डाउटफुल हैं. 17 परसेंट यंगस्टर्स ने ये कहा कि वे इसलिए ये बात घर पर नहीं करेंगे क्योंकि उनके फैमिली मेम्बर्स इसे लेकर रिएक्ट कर सकते हैं. थर्ड ऑप्शन, यानी फैमिली मेम्बर्स को अलग से इसके बारे में ना बताना लेकिन उन्हें पता चल जाए तो इससे इन्कार ना करना पर टिक करने वाले रिस्पांडेंट्स रहे 17 परसेंट. घरवालों को बताने के ऑप्शन को कैजुअली लेते इस रिस्पांस पर मेल और फीमेल रिस्पांडेंट्स के रिस्पांस में बमुश्किल एक परसेंट का अंतर है. एक तरीके से घरवालों की निगरानी और जानकारी में अफेयर चलाने वाले यंगस्टर्स का परसेंटेज है 21% मेजॉरिटी यंगस्टर्स फैमिली को ये बात बताने को बहुत कैज़ुअल प्वॉइंट मानते हैं.

Posted By: Surabhi Yadav