प्रीमियम स्मार्टफोन के फैशन के बाद अब बजट स्मार्टफोन की बारी है. जी हां माइक्रोसॉफ्ट ने अनाउंस किया है उसका अपकमिंग स्मार्टफोन लूमिया 830 एक अफोर्डेबल स्मार्टफोन होगा.

कम दाम में प्रीमियम डिजाइन
आमतौर पर कंज्यूमर्स में धारणा होती है कि बजट स्मार्टफोन का डिजायन प्रीमियम नहीं हो सकता. लेकिन इस नोशन का गलत साबित करते हुए माइक्रोसॉफ्ट ने लूमिया 830 पेश किया. कंपनी ने जर्मनी में IFA कंज्यूमर्स इलेक्ट्रॉनिक ट्रेड में लूमिया 830 के कुछ फीचर्स रिवील किए. जर्मनी में मंगलवार को आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान माइक्रोसॉफ्ट कॉरपोरेशन के वाइस प्रेसीडेंट क्रिस वेबर ने कहा कि यह पहला अफोर्डेबल फ्लैगशिप होगा.
क्वैडकोर स्नैपड्रैगन प्रोसेसर से लैस
माइक्रोसॉफ्ट ने कहा लूमिया 830 में 1.2GHz क्वैडकोर स्नैपड्रैगन प्रोसेसर होगा. इसके साथ ही 10 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा और एक मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा होगा. कंपनी के स्पोक्सपर्सन ने कहा कि लूमिया 830 के कैमरे की क्वालिटी बहुत अच्छी होगी. जिससे रात या दिन कभी भी शार्प इमेजेज क्लिक की जा सकेंगी. इसके साथ ही इसकी स्क्रीन गोरिल्ला ग्लास की होगी. इसमें विंडोज का लेटेस्ट ओएस विंडोज 8.1 होगा.

Hindi News from Technology News Desk

 

Posted By: Shweta Mishra