महाराष्‍ट्र के नए चीफ मिनिस्‍टर देवेंद्र फडणवीस के शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी के साथ-साथ कई बड़ी हस्तियों के शामिल होने की उम्‍मीद है. इनमें बॉलिवुड से शाहरुख खान और सलमान खान के शामिल होने की उम्‍मीद है.


सितारों से भरा फडणवीस का शपथग्रहणमहाराष्ट्र के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के शपथग्रहण समारोह में हर क्षेत्र की बड़ी-बड़ी हस्तियों के साथ-साथ बॉलिवुड के कई सितारे शामिल होने की उम्मीद है. लेकिन इस समारोह का सबसे बड़ा आकर्षण पीएम मोदी होंगे तो अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे. इस कार्यक्रम में बीजेपी प्रेसीडेंट अमित शाह, एनसीपी चीफ शरद यादव, बिजनेसमैन रतन टाटा और आनंद महिंद्रा, स्वरकोकिला लता मंगेशकर एवं आशा भोंसले, सलमान खान, शाहरुख खान, ह्रितिक रोशन, क्रिकेट खिलाड़ी सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर, दिलीप वेंगसरकर आदि सितारे मौजूद रहेंगे. इसके साथ ही इस कार्यक्रम में लगभग 40 हजार लोगों के पहुंचने की उम्मीद है. राज्य सचिव ने खर्च पर उठाई उंगली
इस मामले में सबसे बड़ी बात यह है कि महाराष्ट्र के मुख्य सचिव ने पीएम मोदी की उपस्थिति से जुड़े खर्च स्वीकार करने से इंकार कर दिया है. सचिव स्वधानी क्षत्रिय ने इस बारे में बीजेपी के शीर्ष नेताओं को पहले से ही बता दिया है कि सरकारी नियम के अनुसार राज्य सरकार द्वारा सिर्फ शपथग्रहण कार्यक्रम का खर्चा वहन किया जाएगा. सीनियर ऑफिशियल्स के अनुसार राज्य सरकार केवल स्टेज, सजावट, साउंड, लाइट और बैठने की व्यवस्था करेगी. इसके साथ ही इस कार्यक्रम में बीजेपी के चुनाव चिन्ह कमल के प्रदर्शन पर रोक होगी.


बीजेपी ने कहा उठा लेंगे सभी खर्चभारतीय जनता पार्टी ने इस मामले को अधिक तूल ना देते हुए सभी अन्य खर्चों को वहन करने पर स्वीकृति जताई है. इस समारोह में दो स्टेज बनाए जाने की उम्मीद है. एक स्टेज पर महाराष्ट्र गवर्नर विद्यासागर राव मौजूद होंगे वहीं दूसरे स्टेज पर पीएम नरेंद्र मोदी मौजूद होंगे. पीएम मोदी के स्टेज का खर्च बीजेपी उठाएगी.  गौरतलब है कि इस सेट को नितिन देसाई डिजाइन कर रहे हैं जो दस साल पहले मोदी के लिए स्टेज डिजाइन कर चुके हैं. शपथग्रहण कार्यक्रम समाप्त होने के बाद राजनैतिक जश्न मनाए जाने की भी खबरे हैं. शपथग्रहण का वास्तविक कार्यक्रम शाम 4:26 मिनट से शुरू होगा.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra