भारतीय क्रिकेट टीम के कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी के आज इस दुनिया में बड़ी संख्‍या में फैंस है लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं जो उनका मजाक बनाने से नहीं चूकते हैं। अब धोनी की इन 5 कांफ्रेंस को ले लीजिए जो इन्‍होंने मैच जीतने या शुरू होने के पहले की। जिनमें वह कहीं शब्‍दों में फिसले या किसी साथी खिलाड़ी का नाम भूल गए तो भी लोगों ने उन्‍हें निशाने पर ले लिया। उनका जबरदस्‍त मजाक बनाया। यकीन न हो तो आप खुद ही पढ़ लीजिए...


बल्लेबाजी नहीं करते: ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट सीरीज से पहले धोनी ने अपनी तकनीकि बल्लेबाजी का कांफ्रेंस में जिक्र किया था। जिस पर उनका खूब मजाक बना था। धोनी का कहना था कि लोग उन्हें तकनीकि बल्लेबाजी के लिए जानते हैं, लेकिन टेस्ट सीरीज में तकनीकि बल्लेबाजी नहीं करते हैं। जिसके बाद पब्लिक ने सवाल उठाए थे कि भारतीय टेस्ट टीम में धोनी का क्या रोल है। जब वह तकनीकि बल्लेबाजी नहीं करते हैं। बॉडी एलाऊ नहीं करेगी:


आज से करीब 3 साल साल एक धोनी ने बॉर्डर गावस्कर सीरीज में एक कांफ्रेंस में कुछ ऐसा ही बयान दिया था। उनका कहना था कि वह साल 2013 में के टेस्ट में वह नहीं खेल पाएंगे। उनकी बॉडी उन्हें नहीं लगता है कि एलाऊ करेगी क्योंकि वह साल 2015 के वर्ल्ड कप पर पूरा फोकस कर रहे हैं। धोनी के मुंह से जैसी ही ये बात निकली लोग ले उड़े और काफी आलोचना हुई। बड़े खिलाड़ी धीमे:

साल 2012 में एक कांफ्रेंस के दौरान धोनी का कहना था कि वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर और गौतम गंभीर काफी स्लो हैं। हालांकि बाद में इस बात पर सफाई दी कि ये इतने बुरे फील्डर नहीं हैं, लेकिन हां बड़े मैदानों पर ये धीमे खेलते हैं। इसके अलावा उन्होंने अपने इस बयान को पूरी तरह से क्लियर भी किया कि वह किस सदंर्भ में कह रहे हैं।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Shweta Mishra