अपने हेयर स्टाइल के साथ एक्सपेरिमेंट करने के लिए फेमस इंडियन क्रिकेट टीम के कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी 9 दिसंबर से स्टार्ट हो रहे इंडिया के ऑस्ट्रलिया टुअर पर रवाना होने से पहले एक नए हेयर कट के साथ नजर आए.

महेंद्र सिंह धोनी इन दिनों आईपीएल मैच फिक्सिंग और अपनी टीम चेन्नई सुपर किंग्स की एग्जिस्टेंस पर बढ़ते खतरे से बेपरवाह धोनी अपने खेल और अपने घर आने वाली नयी खुशियों में मगन हैं. इसीलिए एकबार फिर वो अपने हेयर स्टाइल बदलने के शौक को इंज्वॉय करते हुए एक दम नए हेयर कट में स्पॉट किए गए. जल्दी ही वो ऑस्ट्रेलिया टुअर पर रवाना होने वाले हैं. जहां ऑस्ट्रेलिया के साथ टैस्ट मैच और इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया के साथ वन डे ट्राई सीरीज खेलेंगे. जिसे खेलने के लिए बाकी इंडियन क्रिकेट टीम पहले ही पहुंच चुकी है.
फैशन और स्टाइल वर्ल्ड में कुछ लोग इस हेयर कट को 'जारहेड' स्टाइल भी कहते हैं. धोनी का ये हेयर स्टाइल मिलेट्री पर्सन से भी मिलता है इसलिए इन्हें 'क्राफ्ड कट' भी कहा जाता है. वैसे धोनी को ये कट उनकी फ्रेंड हेयर स्टाइलिस्ट सपना भवनानी ने दिया है जिनके अकॉर्डिंग ये हाई एंड टाइट कट है. 

अपने हेयर स्टाइल में चेंज करने के शौकीन धोनी हमेशा अपने हेयर स्टाइल के लिए फेमस रहे हैं. 2004 में अपने करियर की शुरूआत में वो लांग हेयर्स के साथ आए थे. उनकी अटैकिंग बैटिंग की तरह उनके हवा में उड़ते लांग हेयर्स ने भी लोगों को अपना फैन बना लिया था जिनमें पाकिस्तान के उस टाइम प्रेसिडेंट परवेज मुशर्रफ भी शामिल थे. इसके बाद 2007 में T-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद उन्होंने अपने बाल शार्ट कर लिया ये भी काफी फेमस हुआ. फिर 2011 वर्ल्ड कप जीतने के बाद वो बाल्ड लुक में दिखाई दिए. इसके बाद 2013 में उन्होंने मोहॉक हेयरस्टाइल अडाप्ट किया. अब वो एक बार फिर नए हेयर स्टाइल में नजर आ रहे हैं.

Hindi News from Cricket News Desk

Posted By: Molly Seth