फिल्ममेकर महेश भट्ट ने अनाउंस किया है कि वो जल्दी मर्डर फोर बनायेंगे जो तेलुगू फिल्म माया की स्टोरी पर बेस्ड होगी. इससे पहले वो अपनी टीवी फिल्म जन्म के रीमेक का अनाउंसमेंट भी कर चुके हैं.


थर्सडे को अपने ट्विटर अकाउंट पर फिल्ममेकर महेश भट्ट ने अनाउंस किया है कि वे तेलुगू फिल्म 'माया' का रीमेक 'मर्डर' के फोर्थ एडीशन के नाम से बनाएंगे. उन्होंने लिखा कि तेलुगू फिल्म 'माया' का हिंदी में रीमेक एज 'मर्डर 4' बनाऊंगा, जिसका प्रोडेक्शन मधुर श्रीधर और डायरेक्शन नीलकांत ने किया था.तेलुगू वर्जन के डायरेक्टर नीलकांत ही हिंदी वर्जन के डायरेक्शन की रिस्पांसिबिलटी भी संभालेंगे. वह 'मर्डर 4' से ही बॉलीवुड फिल्मों के डायरेक्शन में अपना डेब्यु करेंगे. 'माया' में हर्षवर्धन राणे लीड रोल में थे, लेकिन फिल्म के हिंदी वर्जन के एक्टर्स को लेकर अभी कोई डिसीजन नहीं हुआ है.
अभी कुछ दिन पहले खबर आयी थी कि महेश भट्ट अपनी फिल्म 'जनम' का रीमेक भी बनाने वाले हैं जिसमें लीड रोल इमरान जाहिदी करेंगे. यह फिल्म दूरदर्शन के लिए बनी थी और इसकी स्टोरी महेश भट्ट की पर्सनल लाइफ से इंस्पायर्ड थी. इसी वजह से उनके फादर ने उन्हें डिफमेशन केस का थ्रेट भी दिया था और उनकी फेमिली काफी नाराज हो गयी थी. बहरहाल फिल्म को काफी तारीफ मिली और व्यूअर्स ने इसे पसंद किया. पता चला है कि इस फिल्म डीवीडी, रिव्यु सब गायब हैं. इस फिल्म में कुमार गौरव और शरनाज पटेल लीड रोल में थे. महेश का कहना है कि फिल्म उनके दिल के बेहद करीब है और उसकी कहानी उनके जहन में आज भी जिंदा है इसलिए वो उसे बनाना चाहते हैं. देखना है कि दोनों फिल्में कब तक व्यूअर्स के सामने आती हैं.

Hindi News from Bollywood News Desk

Posted By: Molly Seth