बगदाद में सिलसिलेवार में हुए बम धमाके 39 की मौत व 40 से ज्यादा घायल


कौन है जिम्मेदारइराक की राजधानी बगदाद और उसके आस-पास के इलाकों में रविवार को हुए सिलसिलेवार बम धमाकों में 39 लोग मारे गए. शिया बहुल इलाकों में हुए इन धमाकों में 40 लोग घायल भी हुए हैं. गृह मंत्रालय के प्रवक्ता साद मान इब्राहिम के मुताबिक इन हमलों की जिम्मेदारी अभी किसी आतंकी संगठन ने नहीं ली है, लेकिन इसके लिए अलकायदा की इराकी इकाई को जिम्मेदार माना जा रहा है. 6500 अब तक मारे गएइराक में इस महीने अब तक हिंसक घटनाओं में 123 लोग मारे जा चुके हैं. अप्रैल में सुन्नी प्रदर्शनकारियों के कैंप पर की गई कार्रवाई के बाद से ही देश में हिंसा बढ़ गई है. देश की स्थिति 2006-07 के गृहयुद्ध की तरह बन गई है. आंकड़ों के अनुसार इस साल अब तक लगभग 6,500 लोग हिंसक वारदातों की भेंट चढ़ चुके हैं.
Hindi news from National news desk, inextlive

Posted By: Subhesh Sharma