बुधवार को विभिन्‍न मंत्रालयों से जुड़ी संसद की अहम स्‍थाई समितियों की घोषणा कर दी गई है. समितियों में अपनी जगह जानकर कुछ के चेहरे तो खिल गए लेकिन कुछ के चेहरे मायूस होकर उतर गए. मायूस चेहरों के नामों में भाजपा के वरिष्‍ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी शामिल हैं.


किसको मिला क्या कांग्रेस को पांच मंत्रालयों की अध्यक्षता मिली है. यह मंत्रालय वित्त, गृह, विदेश, विज्ञान-टेक्नोलॉजी और विधि और कार्मिक हैं. वहीं सबसे ज्यादा चर्चा सूचना-प्रसारण संबंधी समिति की हो रही है. इस समिति का अध्यक्ष भाजपा के अनुराग ठाकुर को बनाया गया है. वहीं इसके सदस्यों में शामिल हैं पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी. हेमामालिनी, रेखा, जया बच्चन, सचिन तेंडुलकर और वरुण गांधी भी इस समिति के सदस्य होंगे. जूनियर की तरह काम करेंगे मनमोहन सिंह भी
आडवाणी की तरह पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को भी अपने जूनियर की अध्यक्षता में काम करना होगा. मनमोहन सिंह को वित्त मामलों की समिति का सदस्य बनाया गया है. इस मंत्रालय की अध्यक्षता वीरप्पा मोइली को सौंपी गई है. विदेश मामलों की समिति की अध्यक्षता शशि थरूर को सौंपी गई है. राहुल गांधी इसके सदस्य होंगे. रक्षा, ऊर्जा, मानव संसाधन, खेल, प्राक्कलन, सरकारी उपक्रम मामलों की समितियों की अध्यक्षता भाजपा को मिली है. तृणमूल के दिनेश त्रिवेदी रेलवे, बसपा के सतीश चंद्र मिश्रा, स्वास्थ्य और जेडीयू के केसी त्यागी वाणिज्य उद्योग मंत्रालय की समिति के अध्यक्ष होंगे।

Posted By: Ruchi D Sharma