रेल राज्‍यमंत्री मनोज सिन्‍हा ने आज रेल यात्रियों को एक बड़ी खुशखबरी दी है. उन्‍होंने रेल किराए में बढ़ोत्‍तरी न होने की बात कहकर लोगों को थोड़ी राहत दी है. इसके साथ ही उन्‍होंने रेल बजट में स्‍पेशली प्रदेश की राजधानी लखनऊ के लिए काफी कुछ होने की बात कही है.

चर्चा करना ठीक नहीं
रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा आज लखनऊ में लखनऊ-काठगोदाम एक्सप्रेस को हरी झंडी देकर रवाना कर रहे थे. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आज रेलवे यात्रियों की सुविधाओं पर विशेष ध्यान दे रहा है. उनकी जरूरतों को पूरा करने की कोशिश कर रहा है. इस दौरान पत्रकारों ने उनसे रेल बजट से जुड़ें कुछ सवाल किए तो उन्होंने कहा कि यहां वह एक समारोह में आए हैं. ऐसे में यहां पर किसी मैटर पर चर्चा करना ठीक नहीं है. रेल बजट की चर्चा संसद में की जाएगी. हालांकि इस दौरान उन्होंने एक सवाल में कहा कि फिलहाल रेल किराए में बढ़ोतरी करने का कोई प्रस्ताव नहीं है. रेलबजट में लखनऊ के लिए खास पूछे जाने पर कहा कि बजट में लखनऊ के लिए काफी कुछ होगा, लेकिन यह वक्त आने पर सामने आएगा. अभी वह इसका खुलासा नहीं कर सकते हैं.

काफी रियायत उपलब्ध
गौरतलब है कि अभी हाल ही में रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा था कि भले ही डीजल की कीमतें नीचे आई हैं लेकन यात्री किराए में कमी किए जाने की कोई संभावना नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने यह बात भी स्वीकारी थी कि रेलवे यात्री परिवहन लागत का केवल 50 प्रतिशत ही वसूल पाती है. जबकि 50 प्रतिशत रेलवे की हाथों से बहुत दूर रहता है. यात्रियों को किराए में पहले से ही काफी रियायत उपलब्ध कराई जा रही है. इसके साथ ही कहा था कि रेल सेवाओं को आधुनिक करने के लिए विभाग तत्पर है. ऐसे में लोगों को पूरी उम्मीद थी कि आगामी रेल बजट बढ़े रेल किराए के साथ आएगा.

Hindi News from Business News Desk

Posted By: Satyendra Kumar Singh