इंडियन ऑटो मोबाइल मार्केट में लीडिंग कार मेकर कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया अपने कस्‍टमर्स के लिये नई कार लेकर आई है. मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने लखनऊ में अपनी नेक्‍स्‍ट जेनरेशन कार Alto k10 को लॉन्‍च किया है.

ईंधन में होगी 15 परसेंट बचत
मारुति सुजुकी कंपनी द्वारा बनाई गई यह कार यूथफुल लुक्स में डिजाइन की गई है. नेक्स्ट जेनरेशन की नई कार Alto k10 के माइलेज की बात की जाये, तो यह काफी बेहतर साबित हो सकती है. कंपनी के मुताबिक इस कार का माइलेज 24.07 किमी प्रति लीटर का है. इसके अलावा कंपनी का यह भी कहना है कि यह नई कार, पुराने मॉडल के मुकाबले 15 परसेंट तक ईंधन बचत करेगी. हालांकि कंपनी का मानना है कि वह अपने कस्टमर्स की जरूरतों का पूरा ख्याल रखता है, इसलिये ईंधन की बचत को ज्यादा महत्व दिया गया है.
CNG ऑप्शन भी मिलेगा
कंपनी द्वारा लॉन्च इय नई Alto k10 कार में आपको सीएनजी का ऑप्शन भी मिलेगा. वहीं अगर इसके एक्सटीरियर डिजाइन की बात करें, तो इसमें वाइड हॉरिजेंटल लाइन्स के साथ 3डी कर्व्ड डिजाइन में बोनट तैयार किया गया है. इस कार में ग्राफिक्स सेलेक्शन और स्पेशल फिनिश इस तरह से किया गया है, जिसके तहत Alto k10 मार्केट में कस्टमर्स को अपनी तरफ अट्रैक्ट करेगी. इसके अलावा इसमें 998सीसी का इंजन लगा है, जोकि K-Next एल्युमिनियम लाइट वेट का बना है. अगर अब K-Next की खासियत पर गौर करें तो यह आपको शहर के ट्रैफिक और हाईवे पर स्मूथ ड्राइव का एक्सपीरियंस देगी. Alto k10 का पिक-अप भी काफी लाजवाब है, 0 से 60 किमी प्रति ऑवर में जाने के लिये इसे सिर्फ 5.3 सेकेंड का समय लगेगा.

Hindi News from Business News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari