गॉड ऑफ क्रिकेट सचिन तेंदुलकर का आज 41वां जन्मदिन है लेकिन सचिन ने इस बार अपने जन्मदिन से ज्यादा वोट को इम्पॉर्टेंस दी है आइए जानते हैं अपने जन्मदिन को लेकर क्या है सचिन के प्लान.


वोट डालने के लिए लौटेक्रिकेट की दुनिया में गॉड ऑफ क्रिकेट के नाम से फेमस सचिन तेंदुलकर का आज जन्मदिन है. सचिन आज पूरे 41 साल के हो गए हैं. इस लोक सभा इलेक्शंस को लेकर सचिन अपने जन्मदिन से भी ज्यादा एक्साइटेड हैं. सचिन लोक सभा इलेक्शन में वोटिंग के लिए दुबई से मुंबई लौट आए हैं. सचिन आज थर्सडे को अपना वोट देंगे और आज के दिन ही उनका जन्मदिन भी है. सचिन की अपीलराज्य सभा के सदस्य तेंदुलकर ने मुंबईवासियों से अपील की है कि वो ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोट करें. उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर लिखा, "क्रिकेट के खेल में हर रन महत्व रखता है, जबकि चुनाव में हर वोट कीमती होता है. अपने वोट की ताकत को कम न आंके. मैं मुंबई में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करूंगा. उम्मीद है आप सभी अपना कर्तव्य निभाएंगे."


11 सीटों के लिए चुनाव

सचिन का घर बांद्रा में है, जो मुंबई उत्तर-मध्य लोकसभा क्षेत्र में आता है. "भारत रत्न" तेंदुलकर ने पिछले साल नवंबर में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. उन्होंने अपना अंतिम मैच घरेलू दर्शकों के सामने वानखेड़े स्टेडियम में खेला था. संसद में 48 सदस्य भेजने वाले महाराष्ट्र में तीन चरणों में चुनाव हो रहे हैं. पहले दो चरण 10 और 17 अप्रैल को संपन्न हो चुके हैं. जब कि तीसरे और अंतिम चरण में थर्सडे को 11 सीटों के लिए मुंबई और ठाणे में चुनाव होंगे.

Posted By: Subhesh Sharma