देश की राजधानी दिल्ली में नगर निगम एमसीडी चुनाव के लिए हुए मतदान की मतगणना आज सुबह आठ बजे से शुरू हो चुकी है। जिसमें शुरुआती रूझानों में भारतीय जनता पार्टी की बढ़त बताई जा रही है। दूसरे नंबर पर कांग्रेस पार्टी बनी हुई है। वहीं इस चुनाव में सबसे ज्‍यादा नुकसान आम आदमी पार्टी का माना जा रहा है। यह पाटी तीसरे स्‍थान पर है।


बहुमत की ओर अग्रसरएमसीडी चुनाव में एक बार फिर मोदी लहर देखने को मिल रही है। एमसीडी में भाजपा तीनों निकायों में बहुमत पाने की ओर अग्रसर है। इस चुनाव में सबसे ज्यादा नुकसान आम आदमी पार्टी को हुआ है। जीत के लिए उतरी आप तीसरे स्थान पर है। फिलहाल कांग्रेस दूसरे स्थान पर बनी हुई है। रुझानों के मुताबिक, तीनों नगर निगमों की मतगणना में 186 सीटों पर भाजपा, 36 पर आम आदमी पार्टी, 42 पर कांग्रेस और 6 पर अन्य आगे है। ऐसे में दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी के मुखिया व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का तगड़ा झटका लगता दिखाई दे रहा है। 35 मतगणना केंद्रों


वोटों की गिनती के लिए कुल 35 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। दक्षिणी एमसीडी के लिए 13, उत्तरी एमसीडी के लिए 16 और पूर्वी एमसीडी के लिए 6 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। इस बार मुख्य मुकाबला भाजपा, आप और कांग्रेस के बीच है। वहीं, मतदान के बाद आए एक्जिट पोल्स में भाजपा को क्लियर बहुमत मिलने की बात कही गई है।कड़ी सुरक्षा इंतजाम

EVM को राजधानी के विभिन्न 33 बड़े शिक्षण संस्थानों में रखा गया है। आयोग के अनुसार, मतगणना स्थल पर सिर्फ वोटिंग से जुड़े अफसरों को ही मोबाइल ले जाने और रखने की इजाजत होगी। इसके अलावा प्रत्याशी काउंटिंग एजेंट या अन्य किसी व्यक्ति को मोबाइल की इजाजत नहीं होगी। अगर कोई मोबाइल लाता है तो उसे अपनी जिम्मेदारी पर कहीं भी रखना होगा, इसके लिए आयोग की ओर से मतगणना स्थल पर कोई इंतजाम नहीं किए जा रहे हैं।रुझान मिलने शुरूमतों की गिनती के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं। गणना शुरू होने के कुछ देर बाद ही रुझान मिलने शुरू हो जाएंगे कि कौन-कौन प्रत्याशी जीत रहे हैं और किसे बहुमत मिलने जा रहा है। राज्य चुनाव आयोग ने मतगणना के लिए व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। निगम चुनाव में प्रयोग हुईं 20 हजार ईवीएम को तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था में रखा गया है। ईवीएम की सुरक्षा में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवानों, सशस्त्र पुलिस और बड़ी संख्या में स्थानीय पुलिस समेत करीब 10 हजार से अधिक जवानों की तैनाती की गई है।कुल 270 सीटों का रुझानNDMC :भाजपा-68, कांग्रेस-14, आप-18, अन्य-2SDMC: भाजपा-70, कांग्रेस-17, आप-13, अन्य-2EDMC: भाजपा-38, कांग्रेस-12, आप-12, अन्य-0

National News inextlive from India News Desk

Posted By: Shweta Mishra