ब्‍लैकबेरी के नए मालिक का इंडिया कनेक्‍शन है. जानिए कौन हैं ये...


नाम: प्रेम वत्साजन्म: 1950 हैदराबादप्रोफेशन: केमिकल इंजीनियरकरियर: 1985 में फेयरफैक्स फाइनेंशियल खरीदाअगस्त में ब्लैकबेरी बोर्ड से हटेइसी साल अगस्त में प्रेम ब्लैकबेरी के बोर्ड से हटे थे. तभी से अटकलें लगाई जा रही थी कि वे कंपनी को उबारने के लिए कोई प्लान लेकर आएंगे. प्रेम का कहना भी था कि दो साल के भीतर ब्लैकबेरी को मुश्किल दौर से निकाल सकते हैं.काम पर ध्यान, नाम पर नहींप्रेम अपने काम को लेकर काफी गंभीर रहते हैं. उन्हें अपने नाम या प्रचार से ज्यादा मतलब नहीं रहता. यहां तक कि फेयरफैक्स खरीदने के बाद उन्होंने 15 सालों तक किसी रिपोर्टर से बात नहीं की. 2001 में उन्होंने निवेशकों से कॉल कांफ्रेंसिंग शुरू की थी. प्रेम ने एक बार कहा था कि ब्लैकबेरी कनाडा की सक्सेस स्टोरी है.ब्लैकबेरी कंपनी से बढ़कर
प्रेम ब्लैकबेरी को एक कंपनी से बढ़कर मानते हैं. अरबपति निवेशक वारेन बफे से प्रेरित प्रेम का कहना है कि ब्लैकबेरी के सौदे को लेकर कुछ भी विश्लेषण जल्दबाजी होगी. 2012 में उन्होंने ब्लैकबेरी में अपनी हिस्सेदारी दो फीसदी से बढ़ाकर 10 फीसदी कर दी थी. यह हिस्सेदारी उन्होंने तब बढ़ाई थी जब ब्लैकबेरी के शेयर गिर रहे थे.

Posted By: Satyendra Kumar Singh