लिस्ट में टॉप टेन सिटीज में ऑस्ट्रेलियन कैपिटल सिडनी को छठीं पर्थ और एडिलेड को एक साथ आठवीं रैंक मिली है. कनाडा के टोरंटो को चौथा जबकि फिनलैंड की कैपिटल हेलसिंकी को सातवीं रैंक मिली है.


ऑस्ट्रेलिया का दूसरा सबसे बड़ा शहर मेलबर्न रहने लायक सिटीज की लिस्ट में दुनिया में सबसे टॉप पर है. वहीं भारत की फाइनेंशियल कैपिटल मुंबई इस मामले में सबसे खराब शहरों में शुमार है. यह दावा इकोनॉमिस्ट इंटेजीलेंस यूनिट (ईआईयू) द्वारा किए गए सर्वे में किया गया है. ऐज वेबसाइट के मुताबिक दुनिया भर के रहने लायक 140 बड़े शहरों पर किए गए सर्वे में मेलबर्न 97.5 परसेंट प्वॉइंट्स के साथ टॉप पर रहा. दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रिया की राजधानी विएना (97.4 परसेंट) जबकि तीसरे पर कनाडा का वैंकूवर (97.4 परसेंट) शहर रहा. On 30 standards
लिस्ट में टॉप टेन सिटीज में ऑस्ट्रेलियन कैपिटल सिडनी को छठीं, पर्थ और एडिलेड को एक साथ आठवीं रैंक मिली है. कनाडा के टोरंटो को चौथा जबकि फिनलैंड की कैपिटल हेलसिंकी को सातवीं रैंक मिली है. वहीं पेरिस को 16वीं और टोक्यो को 18वीं रैंक मिली. हांगकांग को इस लिस्ट में 31वें जबकि सैनफ्रांसिस्को को 51वीं पोजीशन पर रखा गया है. लंदन को 53वीं और न्यूयॉर्क को 56वीं पोजीशन मिली है. मुंबई को 116वीं पोजीशन मिली है. रेटिंग पांच कैटेगरीज में 30 स्टैंडड्र्स के आधार पर तय की गई.

Posted By: Divyanshu Bhard