आपका भी कार ड्राइव करने का मन करता है लेकिन आप चाहकर भी ड्राइविंग नहीं सीख पा रहे हैं. अगर ऐसा है तो समझ लीजिए कि मर्सिडीज बेंज ने आपकी सुन ली. दरअसल मर्सिडीज बेंज ने अपनी सेल्‍फ ड्राइविंग कॉन्‍सेप्‍ट कार की पहली झलक पेश की है.

क्या है जानकारी
कंपनी की ओर से मिली जानकारी के अनुसार मर्सिडीज-बेंज की यह कॉन्सेप्ट कार पांच जनवरी को लास वेगास के कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (सीईएस) के दौरान  दिखाई जाएगी. कंपनी ने इससे पहले ही इस कार का टीजर पेश कर दिया है. इससे पहले गूगल सेल्फ-ड्राइविंग ला चुकी है.
गाड़ी के पीछे की ब्रेक लाइट है काफी बड़ी
मर्सि़डिज बेंज की ओर से इस कार की एक तस्वीर जारी की गई है. इस तस्वीर में इसका आकार साफ दिखाई दे रहा है. इस तस्वीर को देखकर इतना जरूर कहा जा सकता है कि इसकी डिजाइन बेहद रोचक है. तस्वीर में देखने पर मालूम पड़ रहा है कि इस गाड़ी का आगे का हिस्सा छोटा है और पीछे बहुत बड़ी ब्रेक लाइट दी गई है. इसका मतलब यह है कि कार के रुकते या इसमें ब्रेक लगते ही इसका पूरा पिछला हिस्सा जगमगा जाता है और दूर से ही दिखने लगता है.  
स्पेस का कर सकते हैं पूरा इस्तेमाल
तस्वीर में गाड़ी की डिजाइन को देखने के बाद ऐसा लगता है कि इसके अंदर काफी जगह है. इसके अलावा क्योंकि आप इसको खुद ड्राइव नहीं कर रहे हैं, तो इस स्पेस का आप भरपूर इस्तेमाल भी कर सकते हैं. वो बात और है कि फिलहाल गाड़ी में अंदर और बाहर का पूरा लुक तो सीईएस में ही नजर आएगा.

Hindi News from Business News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma