ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर फिलिप ह्यूज के लास्ट राइट्स वेडनेसडे को मैक्सविले में हुए. हजारों क्रिकेट फैन के साथ कई ऑस्ट्रेलियन और इंडियन क्रिकेटर और ऑफीशियल वहां मौजूद हैं. फाइनल प्रोसेशन में ऑस्ट्रेलिया टीम के कैप्टन माइकल क्लार्क फिलिप की बॉडी को अपना कंधा दिया.


ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर फिलिप ह्यूज के लास्ट राइट ऑस्ट्रेरलिया की छोटी सी सिटी और उनके होम टाउन मैक्सविले में हुए. क्रिकेट ऑस्ट्रलिया ने डिक्लेयर किया है कि टीम कैप्टन माइकल क्लार्क और ओपनर एरोन फिंच उनके पालबियरर यानि कंधा देने वाले बनेंगे. क्लार्क, ह्यूज के काफी क्लोज थे और उन्हें अपना छोटा भाई मानते थे. इंडिया की ओर से टीम डायरेक्टर रवि शास्त्री और एक्टिंग कैप्टरन विराट कोहली के साथ कोच डंकन फ्लेचर और क्रिकेटर रोहित शर्मा भी इस फ्यूनरल सेरेमनी में शामिल हुए. आस्ट्रेलियाई प्राइम मिनिस्टर टोनी एबॉट भी वहां मौजूद थे. उनके फ्यूनरल का लाइव टेलिकास्ट किया गया.


ह्यूज के फ्यूनरल में ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के अलावा कई फॉरमर और प्रेजेंट क्रिकेटर भी मौजूद थे जिनमें मार्क टेलर, सर रिचर्ड हैडली, ब्रायन लारा, शेन वार्न, माइक हसी, रिकी पोंटिंग, ब्रेट ली, एडम गिलक्रिस्ट और ग्लेन मैकग्रा शामिल हुए. इस मौके पर ह्यूज की डेथ की वजह बने बाउंसर के फेंकने वाले सीन एबाट भी मौजूद थे. इस हादसे हिले एबॉट को पूरे क्रिकेट वर्ल्ड ने सर्पोट करते हुए कहा है कि उनका इस गलती में कोई हाथ नहीं है.

ह्यूज इंडिया में ऑस्ट्रेलिया के लिए 4 टेस्ट  मैच खेल चुके हैं. उन्होंने 2013 के IPL में भी पार्ट लिया था वे मुबई इंडियंस के खेलते थे. उन्होंने सचिन तेंदुलकर, अनिल कुंबले, रोहित शर्मा और हरभजन सिंह के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर किया था. उन्होंने टैस्ट मैच में 3 और वन डे में 2 सेचुरी बनाई थीं. इंडियन टीम की ओर से ह्यूज को श्रद्धांजलि देते हुए विराट और रोहित ने अपना बैट और कैप बाहर रख दिया.

Hindi News from Cricket News Desk

Posted By: Molly Seth