अगर आप अपने स्‍मार्टफोन से डॉक्‍यूमेंट स्‍कैन करना पसंद करते हैं तो माइक्रोसॉफ्ट ने आपके एक खास एप 'ऑफिस लेंस' लांच कर दी है. इस एप से आप अपने ऑफिशियल डॉक्‍यूमेंट को स्‍कैन कर सकते हैं. यह एप आईओएस एंड्रॉयड और विंडोज यूजर्स के लिए अवेलेबल है.

ऑफिस लेंस से करें स्कैनिंग
माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस ने स्मार्टफोन यूजर्स की बढ़ती जरूरतों को ध्यान में रखते हुए एक स्कैनिंग एप 'ऑफिस लेंस' डिजाइन की है. इसकी मदद से आप ऑफिशियल डॉक्यूमेंट्स, रसीदों, बिजनेस कार्ड्स, मीनू, व्हाइटबोर्ड्स और स्टिकी नोट्स जैसे डाक्यूमेंट्स को स्कैन किया जा सकता है. इस एप को करीब एक साल पहले विंडोज फोन के लिए अवेलेबल कराया गया था. माइक्रोसॉफ्ट 'वननोट' के साथ काम करने वाली यह एप अब प्रमुख स्मार्टफोन प्लेटफॉर्म्स जैसे आईओएस, एंड्रॉयड और विंडोज के लिए अवेलेबल है.

कैसे काम करती है यह एप

अमूमन स्मार्टफोन यूजर्स अपने फोन के रियर कैमरे से डॉक्यूमेंट्स की पिक्चर क्लिक कर लेते हैं जिसे स्केन्ड डॉक्यूमेंट की तरह यूज करते हैं. लेकिन माइक्रोसॉफ्ट की यह एप डॉक्यूमेंट स्कैन करने के लिए ऑप्टिकल कैरेक्टर रिकग्निशन यूज कर लेता है. इसकी मदद से आप डॉक्यूमेंट में लिखे किसी भी शब्द को सर्च बॉक्स में डालकर फाइल को वननोट और माइक्रोसॉफ्ट वनड्राइव में लोकेट कर सकते हैं. इसके अलावा इस एप से स्केन किए गए डॉक्यूमेंट को आप PDF,JPG, PPT और वर्ड डॉक्यूमेंट में कनवर्ट कर सकते हैं. इस एप से किसी बिजनेस कार्ड को स्कैन करने पर उस बिजनेस कार्ड को अपने फोन में कॉंटेक्ट के रूप में सेव किया जा सकता है.

Hindi News from Technology News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra