माइक्रोसॉफ्ट इंडिया ने भारतीय मार्केट में अब तक का सबसे सस्‍ता विंडोज फोन Lumia 430 लांच कर दिया है. यह स्‍मार्टफोन सिर्फ 5299 रुपये में उपलब्‍ध होगा.


सबसे सस्ता विंडोज फोनमाइक्रोसॉफ्ट ने भारत में अब तक का सबसे सस्ता विंडोज फोन Lumia 430 लांच कर दिया है. यह फोन सिर्फ 5,299 रुपये में उपलब्ध है जो विंडोज 8.1 पर चलता है. यह फोन अपकमिंग विंडोज वर्जन 10 तक अपग्रेड किया जा सकता है. फोन की स्क्रीन 4 इंच की है जो एलसीडी तकनीक पर आधारित है. ऑफिस, स्काईप सब मिलेगाअगर आप सोच रहे हैं कि सस्ते दामों की वजह से आप किसी फीचर को यूज करने से रह जाएंगे तो आप गलत सोच रहे हैं क्योंकि माइक्रोसोफ्ट ने इस फोन में भी माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस, स्काइप से लेकर वन ड्राइव तक सभी फीचर्स दिए हैं. यही फीचर्स किसी भी विंडोज फोन की जान होते हैं. स्टोरेज भी है ठीक-ठाक
अगर फोन की स्टोरेज क्षमता देखी जाए तो इस डिवाइस में आपको 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज क्षमता मिलेगी. इस स्टोरेज कैपेसिटी को मेमोरी कार्ड की सहायता से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. कैमरे की बात करें तो 2 मेगापिक्सल का फिक्स्ड फोकस्ड रियर कैमरा है. वहीं फ्रंट एंड पर 0.3 मेगापिक्सल का कैमरा है. कनेक्टिविटी के लिए 3G से लेकर वाईफाई, ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस है तो वहीं 1500mAh की रिप्लेसेबल बैटरी है. Courtesy - Tech2

Hindi News from Technology News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra