नोकिया अपना नेक्‍सट जेनरेशन एंड्रायड फोन X2 को मार्केट में उतारने जा रहा है. इसकी कीमत 99 यूरो बताई जा रही है. नोकिया के अनुसार यह फज्ञेन जल्‍द ही कुछ चुनिंदा देशों में उपलब्‍ध होगा. हालांकि भारत में इसकी कीमत और उपलब्‍धता के बारे में कोई स्‍पष्‍ट जानकारी नहीं है.


नोकिया x को इंप्रूव करके बनेगा x2नोकिया अपने माडल x को इंप्रोवाइज करते हुए x2 को मार्केट में लाने वाला है. इसकी सबसे बड़ी खासियत मल्टीटास्किंग के लिए होम और बैक बटन हैं. इसका वजन 150 ग्राम होगा. 4.3 इंच की एलसीडी डिस्प्ले के साथ इसमें स्क्रैच रसिसटेंट ग्लास भी लगा हुआ है. इसके साथ ही इसमें 200 डयूल कोर प्रोसेसर और 1 जीबी रैम है. 4 जीबी की इंटरनल मेमोरी के साथ ही इसमें माइक्रो एसडी कार्ड का स्लाट भी बना हुआ है.एंड्रायड 4.3 जेली बीन पर होगा रन
डयूल सिम वाले इस फोन में 5 मेगा पिक्सल का रियर कैमरा और एक फ्रंट कैमरा भी है. अगर कनेक्िटिविटी की बात की जाए तो इसमें 3जी, वाई फाई और ब्लूटूथ की सुविधा उपलब्ध होगी. इसके साथ ही नोकिया X2 नोकिया x के साफ्टवेयर वर्जप 2.0 पर रन करेगा और साथ में एंड्रायड 4.3 जेली बीन पर भी बेस्ड होगा.इस समय नोकिया के x, x+ और XL एंड्रायड माडल मार्केट में उपलब्ध हैं.स्पेसिफिकेशन-डिस्प्ले- 4.3 inch LCD Displayप्रोसेसर- 200 Dual core processorरैम- 1GBकैमरा- 5MP rear camera with LED and VGA front cameraएंड्रायड- Andriod 4.3 jelly Beanकनेक्िटिविटी- 3G, Wi-Fi, Bluetoothबैटरी- 1800mAh

Posted By: Satyendra Kumar Singh