लीबिया की राजधानी त्रिपोली में अमेरिकी दूतावास पर लीबिया के आतंकवादी संगठन डॉन ऑफ लीबिया ने कब्‍जा कर लिया है. अमेरिकी अधिकारी इस हमले की विस्त्रित जानकारी प्राप्‍त करने की कोशिश कर रहे हैं.


अमेरिकी दूतावास पर आतंकियों का कब्जालीबिया की राजधानी त्रिपोली में अमेरिकी दूतावास पर आतंकियों ने कब्जा कर लिया है. अमेरिकी अधिकारियों ने इस बारे में कहा है कि वे घटना की जानकारी लेने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन उन्हें अब तक ऐसी किसी घटना के बारे में आधिकारिक जानकारी नही मिली है. इसलिए वे त्रिपोली स्थित अमेरिकी दूतावास को सुरक्षित मान कर चल रहे हैं. दूतावास अधिकारियों पहुंचे सुरक्षित स्थानों परअमेरिकी विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने इस मामले पर बयान दिया है कि दूतावास के करीब गोलीबारी होने के कारण दूतावास अधिकारियों को माल्टा के वलेट्टा में शिफ्ट कर दिया गया है. आतंकियों ने रिलीज किया वीडियो


डॉन ऑफ लीबिया के नाम से चर्चित आतंकवादी संगठन ने अमेरिकी दूतावास पर कब्जा करने का वीडियो जारी किय है. अमेरिकी विदेश मंत्रालय इस वीडियो की पड़ताल करने में लगा हुआ है. इसके साथ ही विदेश मंत्रालय ने लीबिया सरकार से संबंध साधा है जिससे इस समस्या की जांच की जा सके. लीबिया में गंभीर होती स्थिति

लीबिया में पिछले कुछ दिनों से लगातार आतंकी घटनाएं दर्ज की जा रही हैं. लीबिया के बिगड़ते हालातों में भारत समेत कई देशों ने अपने नागरिकों को वापस बुला लिया है. भारतीय सरकार ने भारतीय नर्सो की देशवापसी के लिए एक बड़ा ऑपरेशन चलाया है.

Hindi News from World News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra