विश्‍व कप के लिए तैयार पाक टीम के मेंबर कल पेशावर के आर्मी पब्लिक स्कूल गए. वहां पर उन्‍होंने बीते 16 दिसंबर के आतंकवादी हमले में बचे बच्चों से मुलाकात की और उन्‍हें गले लगाया. इसके अलावा हमले में शहीद हुए बच्‍चों के परिजनों से भी मिलकर उन्‍हें सांत्‍वना दी. इस दौरान पाक टीम के कप्‍तान ने कहा कि इन बच्चों का साहस हमे विश्‍व कप जीतने के लिए प्रेरित करेगा.

मेरे लिए शानदार अहसास
कल पाकिस्तान की टीम में कैप्टन मिसबाहल उल हक, शाहिद अफरीदी, उमर अकमल, अहमद शहजाद, मोहम्मद इरफान और अहसान आदिल समेत सभी टीम मेंबर आर्मी स्कूल पहुंचे. जहां बच्चों से मिलते ही कप्तान मिसबाह उल हक भावुक हो उठे. उन्होंने बच्चों से हाथ मिलाए और उन्हें गले लगाकर उनकी सलामती की दुआ की. इस दौरान वे हमले में घायल हुए बच्चों और शहीद हुए बच्चों के परिवार वालों से भी मिले. सबसे मिलने के बाद मिसबाह ने कहा कि यह मेरे लिए शानदार अहसास है. इन बच्चों से मिलकर अहसास हुआ कि वे कितने साहसी हैं. हमले के बाद वे सभी स्कूल आने लगे हैं और अपनी पढ़ाई शुरू कर दी. उनका साहस और लगन देखकर हम सभी खिलाड़यों को प्रेरणा मिली हैं. जो हमे विश्वकप जीतने के लिए हर कदम पर प्रेरित करेगी.

वह कमजोर दिल का नहीं
वहीं इस दौरान बच्चों की हिम्मत देखकर अनुभवी आलराउंडर अफरीदी शॉक्ड थे. उन्होंने एक बच्चे से पूछा कि छाती पर गोली लगने के बाद तुम कैसे बच्चे तो उसने कहा कि वह कमजोर दिल का नहीं है. बच्चे के जवाब को सुनने के बाद आफरीदी ने कहा कि हम अपने देश और अपने लोगों के लिए इस बच्च्ो के साहस के बल विश्वकप में खेलेंगे. बच्चों से मिलने के बाद इरफान ने कहा कि आज उनसे हर बच्चे ने विश्व कप जीतने का आग्रह किया है. ऐसे में हमारी पाक टीम यही कोशिश करेगी वह वर्ल्ड कप जीतकर लौटे. इस दौरान वहां मौजदू पाक टीम के मैनेजर नावेद चीमा ने पाक क्रिकेट बोर्ड की तरफ से स्कूल को 75 लाख रूपये का दान देने की घोषणा की. गौरतलब है कि आतंकवादियों ने पिछले साल 16 दिसंबर को पेशावर के आर्मी पब्लिक स्कूल पर हमला किया था जिसमें 135 स्कूली बच्चे मारे गए थे. काफी संख्या में बच्चे घायल भी हुए थे.

Hindi News from Cricket News Desk

Posted By: Satyendra Kumar Singh