Bareilly : बरेली कॉलेज में थर्सडे के इंप्रूवमेंट एग्जाम में ऐसी अव्यवस्था फैली कि कॉलेज एडमिनिस्ट्रेशन को आधे घंटे लेट एग्जाम शुरू करना पड़ा. दोनों पालियों के एग्जाम को आधा घंटा लेट करना पड़ा. हालांकि एंड में स्टूडेंट्स को आधा घंटा एक्स्ट्रा टाइम भी दिया गया. लेकिन मिसमैनेजमेंट के चलते कई क्लासेस में स्टूडेंट्स का सब्र का बांध टूटा और उन्होंने हंगामा भी किया.


दोनो पाली में 7,500 स्टूडेंट्सइंप्रूवमेंट एग्जाम दो पालियों में कंडक्ट कराया जा रहा है। थर्सडे को सुबह 9 से 12 में 4,100 और शाम 2 से 5 3,500 स्टूडेंट्स को एग्जाम देना था। इतनी बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स को मैनेज करने के लिए कॉलेज को काफी मशक्कत करनी पड़ी। सीटिंग प्लान जानने के लिए स्टूडेंट्स का हुजूम उमड़ पड़ा। कॉलेज के सभी क्लासेस के अलावा लैब और हॉल में भी एग्जाम कंडक्ट कराया गया। स्टूडेंट्स को क्लास पता लगाने और फिर उसे ढूंढने में काफी टाइम लगा। इस वजह से कॉलेज ने दोनों पालियों में एग्जाम आधे घंटे लेट शुरू किया। इस दौरान स्टूडेंट्स आंसरशीट लेकर आधे घंटे तक बैठे रहे और क्वेश्चंस पेपर का वेट करते रहे। एग्जामिनेशन डिपार्टमेंट के कार्यअधीक्षक अंजुम आदिल ने बताया कि जब अधिकांश स्टूडेंट्स क्लास में बैठ चुके थे तब कहीं जाकर एग्जाम शुरू कराया गया, ताकि स्टूडेंट्स को परेशानी न हो।

Posted By: Inextlive