भारत के प्रधानमंत्री की कनाडा यात्रा का आज आखिरी दिन है. अपने इस आखिरी दिन को PM मोदी ने खास बनाया वैंकूवर यात्रा के जरिए. वैंकूवर पहुंचकर PM मोदी ने सबसे पहले खालसा दीवान गुरुद्वारा पहुंचकर मत्था टेका. यहां उनके साथ कनाडा के PM स्टीफन हार्पर भी थे. यहां आकर मत्‍था टेकना उन्‍होंने अपना सौभाग्‍य समझा. इस दौरान उन्‍होंने सिखों से अपना खून का रिश्‍ता बताया. इसके पीछे छिपे राज का भी खुलासा उन्‍होंने किया यह कहते हुए कि गुरु गोविंद सिंह के पंज प्यारों में एक गुजरात के थे. इसके बाद प्रधानमंत्री वैंकूवर में प्रसिद्ध लक्ष्मी नारायण मंदिर भी गए. यहां मौजूद लोगों ने मोदी-मोदी के नारे भी लगाए. PM की यात्रा का ये आखिरी दिन जिस वैंकूवर में गुजर रहा है वह बेहद खूबसूरत और रोमांच से भरा शहर है. आइये जानें PM की यात्रा के इस आखिरी दिन को खास बनाने वाले वैंकूवर की खासियतों के बारे में...

Stanley Park  
1888 में लोगों के लिए खुला था स्टेनली पार्क. इसका नाक कभी कनाडा के गर्वनर जनरल रहे स्टेनली के नाम पर पड़ा था. ये कनाडा की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है. दूर-दूर से लोग इसे देखने और यहां अपना खास समय बिताने आते हैं. दरअसल इस पार्क के पीछे कहानी ये है कि गर्वनर स्टेनली ने एक हजार करोड़ एकड़ की आदिम जंगल की जमीन को आम लोगों के लिए समर्पित करने का मन बनाया. इसके लिए उन्होंने इसे तरह-तरह के रंग, धर्मों, और कस्टम से सजाया. जैसा कि आप समझ गए होंगे कि ये बेहद बड़ा पार्क है, जो करीब 404 हेक्टेयर (1001 एकड़) की जीमन पर बना है. यहां के व्यूज़ शानदार हैं. पार्क के चारों ओर 22 किमी का सेतु है. ये बेहतरीन जगह है रिलेक्स करने की.
Gastown Steam Clock
वैंकूवर का सबसे प्रसिद्ध टूरिस्ट अट्रैक्शन सेंटर है, गैसटाउन स्टीम क्लॉक. यह दुनिया की पहली steam Clock है. हालांकि अक्सर टूरिस्ट ये सोचते होंगे कि ये घड़ी काफी पुरानी होगी, तो नहीं ये घड़ी सिर्फ 1977 में बनी थी. ये घड़ी कनाडियन हॉरोलॉजिस्ट रेमंड साउंडर्स ने बनाई थी, खास टूरिस्ट्स के लिए. इस घड़ी में हर 15 मिनट में एक स्पेशल ट्यून बजती है और जब ये घड़ी एक घंटे पूरे कर लेती है, तो इसमें पूरा एक गाना बजता है.     
Capilano Suspension Bridge
केपिलानो ससपेंशन ब्रिज वैंकुवर के सबसे बड़े टूरिस्ट अट्रैक्शंस में से एक है. असली ब्रिज 1889 में स्कॉट्समैन जॉर्ज मैकके और जाने-माने अगस्त जैक व उनके भाई विली ने मिलकर तैयार किया था. अभी का बना हुआ ब्रिज 1956 से तार की रस्सी के साथ अलंकृत लकड़ी पर केनयॉन नदी पर 230 फीट ऊंचाई पर बना हुआ है. ये अब तक का दुनिया का सबसे लंबा ब्रिज है, जिसपर लोग पैदल चल सकते हैं. जब आप इस ब्रिज के एकदम टॉप पर हों, तो ध्यान रखें कि अन्य लोगों के उसपर होने के कारण यह थोड़ा झुक सकता है.  
 
Grouse Mountain
ग्राउस माउंटेन भी वैंकुवर में यहां के घूमने की चुनिंदा खास जगहों में से एक है. आप कपल में यहां घंटों समय बिता सकते हैं. अगर आप यहां गर्मियों के दिनों में हैं तो यहां कई तरह की एक्टिविटीज़ मिल जाएंगी आपको एंज्वाय करने के लिए. इनमें से स्काई राइड एक है. हां, इसकी टिकट कुछ महंगी जरूर हो सकती हैं, लेकिन अच्छे मौसम को एंज्वाय करने के लिए ये ज्यादा महंगा नहीं होगा. एक बार जब आप इसके टॉप पर पहुंच जाते हैं तो आपको बेहद खूबसूरत दृश्य देखने को मिलते हैं. सिर्फ इतना ही नहीं यहां आपको कई बेहतरीन रेस्तरां और गिफ्ट शॉप्स भी मिल जाएंगी.  
Vancouver Aquarium
वैंकुवर एक्वेरियम दुनिया का सबसे बड़ा एक्वेरियम है. यहां करीब 300 प्रजातियों की 33,700 से भी ज्यादा मछलियां हैं. इनमें करीब 30 हजार अकशेरूकीय हैं. इनमें सी-स्टार्स, जेलीफिश, ऑक्टोपस और करीब 20 अन्य अति दुर्बल जीव रखे गए हैं. यहां 56 प्रजातियों के 350 से ज्यादा सांप और मेढक भी हैं. इनके अलावा 60 अन्य जीव भी हैं. बड़ों के लिए तो ये बेहतरीन जगह है ही, खासतौर पर बच्चे भी यहां खूब एंज्वाय करते हैं.  
Science World
वैंकुवर में फॉल्स क्रीक हारबर के अंत में एक बड़ी सी कांच की बॉल के नीचे एक साइंस वर्ल्ड बना हुआ है. यहां आपको कई दिलचस्प और शैक्षिक जानकारियां मिलेंगी. वैसे तो इस साइंस वर्ल्ड में कई खास चीजें हैं, लेकिन एक खास बात ये है कि जो लोग मरने के बाद अपनी बॉडी यहां डोनेट करना चाहें, वो कर सकते हैं. उनकी बॉडी को यहां विज्ञान प्रदर्शनी के लिए इस्तेमाल किया जाता है. इनकी बॉडी को डॉक्टर्स खास दवा के साथ प्रिजर्व रखते हैं. इसके अलावा भी यहां कई ऐसी चीजें मौजूद होंगी जो आपको चौंका देंगी.

Canada Place
कनाडा पैलेस वैंकुवर में सबसे ज्यादा पहचाना जाने वाला लैंडमार्क है. ये बुरार्ड इनलेट बाटरफ्रंट में स्थित है. यहां पर कनवेंशन सेंटर है, लक्ज़री होटल है, इसके साथ ही कई खूबसूरत मीटिंग हॉल्स भी हैं. यहां से आप स्काई ट्रेन भी पकड़ सकते हैं.
Vancouver Lookout (Harbour Centre)
ये हार्बर सेंटर एक उल्लेखनीय गगनचुंबी इमारत है. इसको खासतौर पर बिजनेस के लिए इस्तेमाल किया जाता है.
Coal Harbour
कोल हार्बर वैंकुवर का सबसे महंगा शहर है. यहां कई लक्जीरियस एरिया हैं. यहां के बड़े और महंगे फ्लैट्स में यहां के रईस ही रह सकते हैं. यहां घूमकर अपना अच्छा समय बिताया जा सकता है.
Robson Street
ये वैंकुवर की कुछ खास स्ट्रीट्स में से एक है, जहां आप एक अच्छा समय बिता सकते हैं.
Yaletown
येलटाउन यहां की बेहतरीन जगह है. यहां आपको कई अच्छे रेस्तरां और बार मिल जाएंगे.
Kitsilano
किट्सिलानो, इसे किट्स के नाम से भी जानते है. अगर आपको एक बेहतर समय शांति और सुकून के साथ कहीं बिताना है, तो इससे बेहतर जगह यहां और कोई नहीं होगी.  
Dr Sun Yat Sen Classical Chinese Gardens
Dr. Sun Yat Sen Classical Chinese Garden पहला ऐसा गार्डन है जो बढ़ती ही उम्र को रिप्रजेंट करता है. इस निर्माण 1368-1644 के बीच हुआ था.

Hindi News from World News Desk

 

 

Posted By: Ruchi D Sharma