Saptahik Arthik Rashifal 15 से 21 मार्च: धन लाभ, नौकरी या व्यापार के लिए यह हफ्ता अच्छा नहीं है, रहें Be Practical
Updated Date: Sun, 15 Mar 2020 04:15 AM (IST)Weekly Money & Business Horoscope 15 March To 21 March 2020: टैरो एक्सपर्ट और एस्ट्रोलॉजर 'पल्लवी एके शर्मा' ने 15 मार्च से 21 मार्च 2020 के लिए समस्त राशियों के लिए आर्थिक भाव का भविष्यफल बताया है। यानि इसे पढ़कर आप जाने पाएंगे कि इस हफ्ते आपकी फाइनेंशियल लाइफ कैसी रहने वाली है।
Weekly Money & Business Horoscope in Hindi 15 March To 21 March 2020: मेष (Aries): नौकरी- यह सप्ताह उत्तम रहेगा। आप अपना काम सुव्यवस्थित रूप से करें, नए प्रोजेक्ट पर काम करें। आपको काम में उन्नति के अवसर प्राप्त होंगे। धन लाभ और निवेश के लिए समय अनुकूल है- लेदर प्रोडक्ट से सम्बंधित किसी कंपनी में नौकरी करने वाले। बिजनेस- यह सप्ताह उत्तम रहेगा, आप जैसा चाहेंगे वैसा फल प्राप्त होगा। अपने काम को एकाग्र मन से करें, धन लाभ के योग हैं- इंटीरियर से सम्बंधित बिज़नेस करने वाले। शेयर बाजार- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, कोई नया निवेश न करें। शुभ दिन – 19 मार्च।
वृष (Taurus): नौकरी- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, पीठ पीछे बात करने वालो से बचें। आप अपने काम को सही ढंग से बैलेंस कर लेंगे, थोड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा लेकिन आप सकारात्मक रूप से काम करें और मेडिटेशन करें। धन सम्बन्धी मामलों के लिए समय अच्छा नही है, खर्चों पर नियंत्रण रखें- पानी से सम्बन्धित किसी कंपनी में नौकरी करने वाले। बिज़नेस- यह सप्ताह उत्तम रहेगा, काम के प्रति आपकी मेहनत रंग लाएगी और सराहना प्राप्त होगी, आप अपने काम को सही ढंग से बैलेंस कर लेंगे। धन लाभ के योग हैं- लेदर प्रोडक्ट से सम्बंधित बिज़नेस करने वाले। शेयर बाजार- यह सप्ताह उत्तम रहेगा, निवेश करने के लिए समय सही है। शुभ दिन - 17 मार्च।
मिथुन (Gemini): नौकरी- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, नए प्रोजेक्ट को लेकर थोड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा, हो सकता है, काम के टारगेट पूरे न कर पाएं। आपका सकारात्मक व्यवहार आपके लिए लाभदायक रहेगा- टूर एंड ट्रैवल के क्षेत्र में नौकरी करने वाले। बिजनेस- यह सप्ताह उत्तम रहेगा, रुके हुए काम बनेंगे , काम के नए अवसर प्राप्त होंगे। अपने आय व्यय के स्त्रोत मे संतुलन बनाये रखें, धन सम्बन्धी मामलों के लिए ये सप्ताह अच्छा नहीं है- इवेंट्स या कैटरिंग का बिज़नेस करने वाले। शेयर बाजार- यह सप्ताह मध्यम है, निवेश करने से फायदा प्राप्त नहीं होगा। शुभ दिन – 20 मार्च।कर्क (Cancer): नौकरी- यह सप्ताह आपके लिए चुनौतीपूर्ण हो सकता है, आप काफी दिक्कतों के बाद काम में अपना स्थान सुरक्षित कर पाएंगे। परिवार में भाइयों से झगड़ा होने की सम्भावना है इसलिए संयम बनाए रखें, धन लाभ के योग है लेकिन खर्च भी बढ़ेंगे, निवेश भी सोच समझकर करें। अपनी मार्केटिंग स्किल्स को थोड़ा अच्छा करें- फर्नीचर से सम्बंधित किसी कंपनी में नौकरी करने वाले। बिज़नेस- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, काम के परिणाम आपकी अपेक्षाओं के अनुसार नही मिलेंगे। प्रैक्टिकल होकर काम को करें, धन सम्बन्धी मामलों के लिए समय अच्छा नहीं है, नए निवेश के बारे में भी न सोचें- मेटल का बिज़नेस करने वाले। शेयर बाजार- यह सप्ताह अति उत्तम रहेगा, निवेश से लाभ प्राप्त होगा। शुभ दिन – 18 मार्च।
कन्या (Virgo): नौकरी- यह सप्ताह उत्तम रहेगा, काम के नए अवसर प्राप्त होंगे। अपनी मेहनत पर भरोसा रखें, सफलता आपके कदम चूमेंगी। काम के लिए सराहना प्राप्त होगी, धन लाभ के योग हैं- गोल्ड ज्वैलरी से सम्बन्धित किसी कंपनी में नौकरी करने वाले। बिज़नेस- यह सप्ताह उत्तम रहेगा, अपनी काबलियत से आप बिज़नेस को एक नया मुकाम देंगे। धन लाभ और निवेश के लिए समय अनुकूल है और आपको पुराने निवेश से फायदा प्राप्त होगा। भावात्मक निर्णय न लें - कपड़ों से सम्बन्धित बिज़नेस करने वाले। शेयर बाजार- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, इस सप्ताह आप निवेश न करें। शुभ दिन – 21 मार्च।
तुला (Libra): नौकरी- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, कुछ काम आपके हिसाब से न हों, इसकी वजह से आपको कुछ मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है। छोटी चोट लगने की सम्भावना है, थोड़ी सावधानी बरतें। दिक्कतों को हल करने की कोशिश करें, हनुमान चालीसा का जाप करें- जानवरों से सम्बंधित किसी कंपनी में नौकरी करने वाले। बिज़नेस- यह सप्ताह उत्तम रहेगा, रुके हुए काम बनेंगे, काम के नए अवसर प्राप्त होंगे। धन लाभ और लम्बी यात्रा का योग है- मल्टी मीडिया से सम्बन्धित बिज़नेस करने वाले। शेयर बाजार- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, सोच समझकर निवेश करें। शुभ दिन - 19 मार्च।वृश्चिक (Scorpio): नौकरी- यह सप्ताह उत्तम रहेगा, आप कुछ नई शुरुआत करेंगें, काम के लिए सराहना प्राप्त होगी। धन लाभ और निवेश के लिए समय अनुकूल है- फ्रूट और सब्जियों से सम्बन्धित किसी कंपनी में नौकरी करने वाले। बिज़नेस- यह सप्ताह उत्तम रहेगा, आप चैलेंजेस को पूरा कर लेंगे। सोच समझ से आय व्यय को बैलेंस कर लेंगे - मेडिसिन का बिज़नेस करने वाले। शेयर बाजार- यह सप्ताह उत्तम रहेगा, कोई भी नया निवेश कर सकते हैं। शुभ दिन – 21 मार्च।