कानपुर सेंट्रल स्‍टेशन पर शनिवार को एक ऐसी घटना हुई जिसे देखकर आप हैरान रह जायेंगे. यह एक ऐसी घटना है जो इंसान को एक सीख देती है. हालांकि इसे देखकर हम कह सकते हैं कि इंसान ही नहीं जानवर भी अपने साथी को मौत के मुंह से बचा सकते हैं. आइये पढ़े पूरी खबर...

जब बंदर बन गया डॉक्टर
कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर लोग एक बंदर की हरकतों को देखकर काफी शॉक्ड हो गये. दरअसल वह बंदर अपने साथी बंदर की जान बचाने के लिये डॉक्टर बन गया था. यह पूरा घटनाक्रम तक शुरु हुआ, जब एक बंदर हाई टेंशन तार से करंट लगने के बाद नीचे गिर गया. लोगों ने समझा कि बंदर की मौत हो गई पर उसका साथी बंदर उसे फर्स्ट एड देकर उसे ठीक करने में जुट गया. हालांकि इस दौरान वहां मौजूद सभी लोग उसका वीडियो बनाते रहे.

 

कैसे हुआ इलाज
आपको बताते चलें कि वह बंदर हाईटेंशन लाइन से टकराकर नीचे गिर गया था, जिसके बाद वह बेहोश हो गया था. हालांकि उसके साथी बंदर ने उसे होश में लाने के लिये इंसानी डॉक्टर की तरह इलाज करना शुरु कर दिया. सबसे पहले उस बंदर ने उसे पुचकारना शुरु किया, लेकिन जब वह कोई रिस्पॉंस नहीं दे पाया तो उसे इधर-उधर हिलाने लगा. इसके बाद भी जब वो बंदर होश में नहीं आया तो उसने रेलवे ट्रैक के करीब नाले में डुबो दिया फिर बाहर निकाल दिया. कुछ देर बाद भी उस बंदर ने उसे डॉक्टर की तरह शॉक ट्रीटमेंट देना लगा. फिलहाल अंत में उसकी पूरी मेहनत रंग लाई और वह बंदर बिल्कुल ठीक हो गया.

Hindi News from Bizarre News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari