अगर आपके बच्‍चे का जन्‍म सदिर्यों में हुआ है तो समझ जाइये वह लेफ्टी होगा. जी हां एक रिसर्च में यह पाया गया है कि ठंड में पैदा होने वाले बच्‍चों के लेफ्टी होने की संभावना बढ़ जाती है. आइये जानते हैं क्‍या कहती है रिसर्च....


वर्ल्ड में 10 परसेंट लोग हैं लेफ्टी ठंड के समय नवंबर से जनवरी के बीच जन्म लेने वाले बच्चों के लेफ्टी (बायें हाथ से काम करने वाले) होने की संभावना अधिक रहती है. एक रिसर्च में यह दावा किया गया है. रोजमर्रा की जिंदगी में आमतौर से विभिन्न कार्यों के लिए दाहिने हाथ के प्रयोग की जरूरत होती है. सामान्य आबादी के करीब 90 परसेंट लोग दाहिने हाथ से काम करने में निपुण होते हैं. जबकि करीब 10 परसेंट लोग बायें हाथ से काम करने में निपुण होते हैं. यूनिवर्सिटी ऑफ वियना के उलरिच, स्टीफन स्टीगर और मार्टिन वोरासेक ने इस संबंध में अध्ययन किया. उन्होंने अपने अध्ययन में ऑस्ट्रिया और जर्मनी के 13 हजार वयस्कों को शामिल किया. पाया गया कि इनमें से 7.5 परसेंट महिलाएं और 8.8 परसेंट पुरुष बायें हाथ से काम करने में निपुण थे.नवंबर से जनवरी का समय
रिसर्च के मुख्य लेखक उलरिच तरान ने बताया, 'हमने देखा कि बायें हाथ से काम करने में निपुण अधिकांश पुरुषों का जन्म नवंबर से जनवरी के बीच हुआ था. मासिक औसत के रूप में बायें हाथ से काम करने में निपुण लोगों में से 8.2 परसेंट लोगों का जन्म फरवरी से अक्टूबर के बीच हुआ था. जबकि नवंबर से जनवरी के बीच यह परसेंट  10.5 था. अब अगर आपका बच्चा नवंबर से जनवरी के बीच का हो तो तुरंत समझ जाइये कि वह काम करने में लेफ्ट हैंड ज्यादा प्रिफर करेगा.

Posted By: Satyendra Kumar Singh