देश में सास और बहू के झगड़ों के किस्से आम हैं. इन सबसे ऊपर उठते हुए मुंबई की एक महिला ने बहू को अपनी एक किडनी दान कर मिसाल कायम की है. किडनी के सफल प्रत्यारोपण के बाद सास और बहू को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है.


बुखार और बदन में सूजन की शिकायतबुखार और बदन में सूजन की शिकायत के बाद विले पार्ले में रहने वाली वैशाली शाह (35) को इस साल मार्च में एक फैमिली डॉक्टर के पास ले जाया गया. डॉक्टर ने वैशाली को नेफ्रोलॉजिस्ट के पास जाने की सलाह दी. कई मेडिकल टेस्ट के बाद पता चला कि महिला की दोनों किडनी खराब हैं. डॉक्टरों ने उन्हें किडनी ट्रांसप्लांट का सुझाव दिया.दोनों किडनी खराब होने की जानकारीवैशाली के पति मनीष एक निजी कंपनी में वित्त प्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं और उनका दस साल का एक बेटा भी है. वैशाली की दोनों किडनी खराब होने का पता चलने के बाद मनीष की मां सुरेखा (59) आगे आईं और उन्होंने अपनी एक किडनी बहू को दान करने का फैसला किया. किडनी प्रत्यारोपण के तीन बाद सुरेखा को 31 अक्टूबर को अस्पताल से छुट्टी मिल गई. फिलहाल दोनों स्वस्थ हैं.

Posted By: Satyendra Kumar Singh