इंडिया की नंबर वन ई-कामर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने Moto 360 स्‍मार्टवॉच की टीजिंग करना शुरू कर दिया है. फिलहाल मोटोरोला की यह स्‍मार्टवॉच कब लॉन्‍च होगी इसकी कोई स्‍पष्‍ट जानकारी नहीं है लेकिन फ्लिपकार्ट के इस टीजर को देखकर लगता है कि यह बहुत जल्‍द मार्केट में पेश हो जायेगी.


फ्लिपकार्ट में है लिस्टेडबताया जा रहा है कि मोटोरोला कंपनी अपनी इस स्मार्टवॉच को फ्लिपकार्ट के माध्यम से लॉन्च करेगा. आपको बता दें कि इससे पहले मोटोरोला ने अपनी सभी डिवाइस (जैसे स्मार्टफोन Moto E, Moto G, Moto X) आदि को फ्लिपकार्ट के माध्यम से ही लॉन्च किया था. हालांकि फ्लिपकार्ट ने सोशल मीडिया के जरिये इसका एड करना शुरू कर दिया है. इसके साथ ही कंपनी ने अपनी साइट में भी Moto 360 स्मार्टवॉच को लिस्टेड कर दिया है. एंड्रायड स्मार्टवॉच
मोटोराला की यह Moto 360 स्मार्टवॉच काफी बलग मानी जा रही है. यह पहली एंड्रायड बेस्ड स्मार्टवॉच है. इसके अलावा इसमें 1.5 इंच की सर्कुलर स्क्रीन लगी हुई है, जिसमें गोरिल्ला ग्लॉस लगा हुआ है. मोटोराला की इस एंड्रायड बेस्ड स्मार्टवॉच में TI OMAP 3 प्रोसेसर लगा हुआ है. इसे साथ ही इसमें 512एमबी की रैम और 4जीबी की इंटरनल स्टोरेज क्षमता है. अब अगर इसकी बैटरी बैक-अप पर नजर डालें, तो इसमें आपको 320mAH की बैटरी मिलेगी. फिलहाल कंपनी ने अभी इसका प्राइस रिवील नहीं किया है फिर भी अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत 15,000 के आसपास होगी.

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari