इलेक्‍ट्रानिक एसेसरीज बिक्री मामले में मुनाफा कमाने वाली कंपनी मोजरबियर बहुत जल्‍द अपने इस मुनाफे को दोगुना करने वाली है. दरअसल चीन से आयातित पेन ड्राइव पर डंपिंग रोधी शुल्‍क लगाया जा रहा है जिसकी वजह से इस डिजिटल डेटा-स्‍टोरेज उपकरण के दाम दोगुना बढ़ सकते हैं.

अब लगेगा आयात शुल्क
डंपिंग रोधी व संबद्ध शुल्क महानिदेशालय (डीजीएडी) ने इस डिजिटल स्टोरेज डिवाइस को लेकर यहा डिसीजन लिया है. डीजीएडी ने अपने एक बयान में कहा कि, चीन द्वारा यूएसबी फ्लैश ड्राइव (पेन ड्राइव) का निर्यात सामान्य से कम मूल्य पर किया जा रहा है. गौरतलब है कि पेन ड्राइव की डंपिंग के खिलाफ जांच का यह आवेदन मोजर बियर की अगुवाई में घरूलू विनिर्माताओं के मंच स्टोरेज मीडिया प्रोडक्ट्स मैन्यूफैक्चर्स एंड मार्केटर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने किया था.
3.12 डालर प्रति यूनिट डंपिंग रोधी शुल्क
खबरों की मानें तो पेन ड्राइव पर 3.12 डॉलर प्रति यूनिट के हिसाब से डंपिंग रोधी शुल्क लगाने की सिफारिश की गई है. वहीं बताते चलें कि वाणिज्य मंत्रालय डंपिंग विरोधी शुल्क की सिफारिश करता है, जबकि वित्त मंत्रालय इसे लागू करता है. इसके अलावा दूसरी ओर इंडिया इलेक्ट्रानिक्स एंड सेमीकंडक्टर एसोसिएशन (आईईएसए) ने इस तरह के किसी भी कदम का विरोध किया है. आईईएसए ने कहा कि चीन और ताइवान से आयातित पेन ड्राइव पर क्रमश: 3.12 और 3.06 डॉलर डंपिंग रोधी शुल्क लगाने का प्रस्ताव लाया जा रहा है. अब ऐसे में 2जीबी से 8जीबी की क्षमता वाली यूएसबी के मूल आयात मूल्य पर औसतन 160 परसेंट शुल्क बढ़ जायेगा. वहीं इसका सबसे ज्यादा बोझ कस्टमर्स पर पड़ेगा.

मोजर बियर को होगा फायदा

आईईएसए का यह भी कहना है कि पेन ड्राइव का मुख्य उपकरण जापान और कोरिया से आता है. चीन के विनिर्माता भी उन्हें वहीं से मंगाते हैं. इसके साथ ही इंडिया में पेन ड्राइव को इंपोर्ट करने वाली फर्मो का कहना है कि इस कार्रवाई का फायदा मुख्य रूप से मोजर बियर को होगा, जोकि खुद इसके मुख्य पार्टस मार्केट से इंपोर्ट करने उनको एसेंबल करती है.

Hindi News from Business News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari