अजय देवगन स्‍टारर 'Action Jackson' एक्‍शन ड्रामा मूवी है. इसमें अजय देवगन ने दमदार एक्‍शन दिखाया है. इसके साथ ही जिस फिल्‍म का डायरेक्‍शन प्रभु देवा के हाथ में हो उसमें एक्‍शन के साथ-साथ ड्रांस का भी भरपूर तड़का होना लाजिमी है. प्रभु देवा ने ठीक ऐसा ही काम 'Action Jackson' में किया है. इस फिल्‍में में उन्‍होंने अजय देवगन को एक्‍शन में माहिर कर दिया. तो आइये पढ़ें क्‍या कहता है रिव्‍यू...

डांस के साथ एक्‍शन करेगा कंफ्यूज
प्रभुदेवा को हम एक बेस्‍ट कोरियोग्रॉफर तो कह सकते हैं, लेकिन जब बात डायरेक्‍शन की आती है तो इसमें वे थोडा़ पीछे रह जाते हैं. डांसिंग के मामले में प्रभुदेवा एक लीजेंड माने जाते हैं. फिलहाल हिंदी सिनेमा में अब नये-नये एक्‍सपेरिमेंट होने लगे हैं. सभी फिल्‍म मेकर दर्शकों को आकर्षित करने के लिये कुछ न कुछ नया सोचने पर मजबूर हैं. हालांकि प्रभुदेवा ने भी इसी कड़ी में कुछ नया करने के बारे में सोचा. उनका डांस के साथ एक्‍शन का तड़का शायद दर्शकों को कितना पसंद करेगा, यह तो समय बतायेगा. लेकिन आमतौर पर कहा जाये तो दर्शक इसे देखकर सिर्फ हंसेगे और कुछ नहीं. अब ऐसे में Action Jackson का यह बड़ा ड्रा-बैक साबित हो सकता है.

Action Jackson

U/A: Action
Director: Prabhu Dheva
Cast: Ajay Devgn, Sonakshi Sinha, Yami Gautam, Manasvi Mamgai

 

पंच का तड़का कुछ ज्‍यादा
प्रभु देवा की फिल्‍म मेकिंग की स्‍टाईल की बात करें, तो यह साउथ से थोड़ा मिलता-जुलता है. अब अगर एक्‍शन पैक्‍ड मूवी कैटेगरी में देखा जाये, तो Action Jackson बिल्‍कुल फिट बैठेगी. जिस तरह इस फिल्‍म का टाईटल है, ठीक उसी तरह इसमें पंच मिलेगा. इसके साथ ही इसमें आपको हर प्रकार की पंचिंग मिलेगी. हालांकि कुछ चीजें अगर ओवरडोज हो जाये तो वह हजम नहीं होती हैं. Action Jackson देखकर भी आपको कुछ ऐसा ही लगेगा.

यह क्‍या था...?

आप जब कोई मूवी देखने जाते हैं, तो जैसे ही जैसे फिल्‍म आगे बढ़ती है, वैसे ही आपका एक्‍साइटमेंट बढ़ता जाता है. आप फिल्‍म में आगे होने वाली घटनाओं के बारे में इंतजार करते हैं. फिल्‍म देखने के दौरान ही आप आगे आने वाले सीन को लेकर सस्‍पेंस में रहते हैं. फिलहाल मूवी देखते समय सभी दर्शक ऐसा ही करते हैं, लेकिन Action Jackson देखते समय आपके दिमाग में सिर्फ एक सवाल होगा, क्‍या. जी हां इस फिल्‍म के सीन और स्‍टोरी देखने के बाद आप कहेंगे, यह क्‍या था. अब अगर अजय देवगन की एक्टिंग की बात की जाये तो आपको इसमें जख्‍म, प्‍यार तो होना ही था और हम दिल दे चुके सनम वाला हीरो कहीं नहीं मिलेगा. फ्रैंकली अगर कहा जाये तो अब अजय देवगन को एक्‍शन से थोड़ा दूर हो जाना चाहिये.
हीरोइन की क्‍या जरूरत थी
इस फिल्‍म को देखकर आप शायद यह सोच सकते हैं, कि इसमें हीरोइन की क्‍या जरूरत थी. अगर देखा जाये तो फिल्‍म के प्रत्‍येक सीन में अजय देवगन दिखाई पड़ जायेंगे. अब ऐसे में यही कहा जा सकता है कि प्रभुदेवा ने सिर्फ अजय पर फोकस किया और अन्‍य एक्‍टर्स को एवॉइड कर दिया. अब अगर फाइनल वर्डिक्‍ट पर जायें, तो सिर्फ इतना कहा जा सकता है कि आप यह फिल्‍म अब भी देखना चाहते हैं, तो आपको दिमाग घर पर रखकर मूवी देखना पड़ सकता है.    
Courtesy:- मिड-डे

Hindi News from Entertainment News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari