कोचिदियान इंडिया की फर्स्ट ऐसी थ्री डी फिल्म है जो मोशन कैप्चर्ड फोटोरियलिस्टिक टेक्नोलॉजी से बनायी गयी है. इसे सौंदर्या रजनीकांत ने डायरेक्‍ट किया है.


Producer: Sunil A Lulla, Sunanda Murali Manohar, Prashita ChaudharyDirector: Soundarya RajnikanthCast: Rajinikanth, Deepika Padukone, Shobana, Nasser, Jackie Shroff, SarathkumarRating: 3/5 star


'कोचिदियान' 710 - 735 AD के दौर के एक ऐसे हिस्टॉरिकल किंग की स्टोरी पर बेस्ड है जो अपने टाइम का सबसे बहादुर और कामयाब वॉरियर था. कोचिदियान रणधीर अक्का राणा नाम के इसी राजा का रोल फिल्म में रजनीकांत प्ले कर रहे हैं. इस राजा के फादर को, जो रजनीकांत का डबल रोल है, कोटियापट्टीनम का किंग राजा के वफादार जैकी श्राफ की हेल्प से फाउल प्ले करके मार डालता है. अब राणा का एक ही मकसद है अपने फादर के मर्डर का बदला लेने के लिए कोटियापट्टीनम के राजा यानि नासर को खत्म करना और अपने किंगडम को वापस हासिल करना है. इस वॉरियर की लाइफ में प्यार की ठंडक लेकर आती हैं प्रिंसेज वधना जो बनी हैं दीपिका पादुकोण.  

'कोचिदियान' की स्टोरी कमोबेश वही पुरानी इमोशंस और रिवेंज से भरी हुई है जिसमें काफी खून खराबा भी है. लेकिन खास बात ये है कि इसकी टैक्नीक इंडिया में एकदम नयी है जिसे देखने में मजा आता है और दूसरी बात ये रजनीकांत की फिल्म है. इस फिल्म में वो हर चीज है जिसके लिए लोग रजनी की फिल्म  देखने जाते हैं. कह सकते हैं कि रजनीकांत की डॉटर और फिल्म डायरेक्टर सौंदर्या अपना काम अच्छी तरह जानती हैं और उन्होंने लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और अपने सुपरस्टार फादर के ब्लेंड से बेहतरीन फिल्म बनायी है. Hindi news from Entertainment News Desk, inextlive

Posted By: Molly Seth