भाजपा में शामिल हो चुके ज्योतिरादित्य सिंधिया आज दो दिवसीय दौरे पर भोपाल पहुंचेंगे। ऐसे में उनके स्वागत में भाजपा पार्टी कार्यालय के आस-पास स्वागत में पोस्टर-होर्डिंग्स लगाए गए हैं। सिंधिया द्वारा विद्रोह के बाद मध्य प्रदेश में कांग्रेस की कमलनाथ सरकार मुश्किल में है।

भोपाल (एएनआई/आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के ज्योतिरादित्य सिंधिया के गुरुवार को अपने राज्य मध्य प्रदेश लौटेंगे। इस दाैरान वह भोपाल में भव्य रोड शो करेंगे। उनका अपराह्न 3 बजे भोपाल पहुंचने का कार्यक्रम है। ऐसे में राजा भोज एयरपोर्ट से राज्य भाजपा मुख्यालय तक रोड शो आयोजित किया जाना है। ज्योतिरादित्य सिंधिया के स्वागत में स्वागत के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। भोपाल में भाजपा पार्टी कार्यालय के पास भी ज्योतिरादित्य सिंधिया के स्वागत में पोस्टर लगाए गए हैं। भोपाल में भाजपा कार्यालय में सिंधिया का भव्य स्वागत किया जाना हैै।ज्योतिरादित्य सिंधिया भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की उपस्थिति में बुधवार को दिल्ली में पार्टी में शामिल हुए।

Madhya Pradesh: Hoardings put up near BJP party office in Bhopal to welcome #JyotiradityaScindia. He joined the party yesterday in Delhi, in the presence of party president Jagat Prakash Nadda. pic.twitter.com/F6WD97SkJ9

— ANI (@ANI) March 12, 2020सिंधिया राज्यसभा चुनाव के लिए भरेंगे नामांकन पत्र

सूत्रों के अनुसार उनके स्वागत के लिए बड़ी संख्या में लोगों को आमंत्रित किया गया है। रोड शो के बाद सिंधिया भाजपा कार्यालय पहुंचेंगे। यहां वह दीनदयाल उपाध्याय, विजयाराजे सिंधिया, कुशाभाऊ ठाकरे की प्रतिमाओं और माधवराव सिंधिया के चित्रों को माला पहनाएंगे। अगले दिन के लिए सिंधिया एक बार फिर 13 मार्च को दोपहर में भाजपा कार्यालय जाएंगे। यहां से वह राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए विधानसभा परिसर के लिए रवाना होंगे। 18 साल तक कांग्रेस में रहे सिंधिया बुधवार को भाजपा में शामिल हो गए। भाजपा में शामिल होने के कुछ ही घंटों के भीतर उन्हें पार्टी से राज्यसभा का टिकट मिल गया।

सिंधिया खेमे के दो विधायकों ने भी इस्तीफा दे दिया

राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश से राज्यसभा उम्मीदवार के रूप में चुने जाने पर सिंधिया को बधाई दी है। सिंधिया द्वारा विद्रोह के बाद मध्य प्रदेश में कांग्रेस की कमलनाथ सरकार मुश्किल में है। सिंधिया खेमे के दो विधायकों ने भी इस्तीफा दे दिया है। सिंधिया के इस्तीफे पर प्रतिक्रिया देते हुए, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, वह कांग्रेस में एकमात्र ऐसे व्यक्ति हैं जो कभी भी मेरे घर में आ सकते हैं। उन्होंने 13 दिसंबर, 2018 की एक तस्वीर को भी रीट्वीट किया, जिसमें सिंधिया और कमलनाथ की झलक दिख रही है ।

Posted By: Shweta Mishra