टीम इंडिया के कैप्टन एमएस धोनी ने यंगस्टर्स की पसंद विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया. करेंटली धोनी ने ब्रांड वेल्यू के मामले में विराट को काफी पीछे छोड़ दिया है.


लिस्ट में टॉप परटीम इंडिया के कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी ने बड़े ही कूल वे में टीम इंडिया की करेंट रन मशीन विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है. धोनी ने एक एंडोर्समेंट के लिए 13 करोड़ रुपये लिए हैं. ऐसा कर के धोनी ने विराट को ब्रांड वेल्यू में काफी पीछे छोड़ दिया है और सबसे ज्यादा एंडोर्समेंट फीस लेने में वो क्रिकेटर्स की लिस्ट में टॉप पर चले गए हैं. वहीं धोनी एंडोर्समेंट फीस के मामले में अब सिर्फ आमिर खान से ही पीछे रह गए हैं. आमिर खान हर एक एग्रीमेंट के लिए सलाना 15 करोड़ चार्ज करते हैं. 21 ब्रेंड्स को कर रहें हैं एंडोर्स


पिछले साल विराट कोहली ने केप्टन कूल को पीछे छोड़ दिया था, तो इस बार धोनी ने टिट फॉर टेट कर लिया. 2013 में धोनी की एंडोर्समेंट फीस के तौर पर 8 करोड़ रुपये लेते थे, धोनी को इस मामले में पिछले साल विराट कोहली ने पीछे छोड़ दिया था. विराट ने एडिडास के साथ 10 करोड़ रुपए की डील साइन कर धोनी को क्लीन बोल्ड किया था. धोनी करेंट टाइम पर 21 ब्रेंड्स को एंडोर्स कर रहें हैं. इन बैंड्स में पेप्सी, एयरसेल, रीबॉक, एकसाइड जैसे बड़े ब्रेंड्स ऑलरेडी शामिल हैं.

Hindi news from Sports news desk, inextlive

Posted By: Subhesh Sharma