मुंबई में सीरियल ब्लास्ट्स की खबरें आने के बाद दावा किया गया कि टेररिस्ट अजमल आमिर कसाब का बर्थडे भी इसी दिन है. कसाब 2008 मुंबई अटैक्स का दोषी है. सुप्रीम कोर्ट ने कसाब को इस मामले में फांसी की सजा सुनाई है.


सपनों के शहर मुंबई का सुकून बुधवार को फिर छिन गया. दिन ढलने के साथ जब मुंबई वाले एक शानदार शाम बिताने की तैयारी कर रहे थे तभी ब्लास्ट्स की खबरों ने उन्हें बेचैन कर दिया.बता दिया कसाब का जन्मदिन!
बुधवार को मुंबई में सीरियल ब्लास्ट्स की खबरें आने के बाद दावा किया गया कि टेररिस्ट अजमल आमिर कसाब का बर्थडे भी इसी दिन है. कसाब 2008 मुंबई अटैक्स का दोषी है. सुप्रीम कोर्ट ने कसाब को इस मामले में फांसी की सजा सुनाई है. कई खबरों और सेलेब्रिटीज की ट्वीट में यह बात कही गई. यहां तक कि किसी ने विकीपिडिया का पेज एडिट करके वहां पर कसाब की डेट ऑफ बर्थ बदलकर 13 जुलाई  1987 कर दिया. कई न्यूज चैनल्स भी 13 जुलाई को कसाब का जन्मदिन होने की खबरें चलाने लगे. हालांकि बाद में यह सारे दावे महज अफवाह साबित हुए. सेलेब्रिटीज ने भी ट्वीट करके बताया कि कसाब का जन्मदिन 13 जुलाई नहीं है. काफी देर बाद विकीपिडिया का पेज भी संशोधित हो गया और उसमें डेट ऑफ बर्थ 13 सितंबर दिखाने लगा.

Posted By: Divyanshu Bhard