दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी स्पेन के रफ़ाएल नडाल ने ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस में रोजर फ़ेडरर का न सिर्फ़ विजय रथ रोका बल्कि सीधे सेटों में हराकर फ़ाइनल में भी जगह बनाई.


नडाल ने फ़ेडरर को 7-6, 6-3 और 6-3 से मात दी.साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन में रोजर फ़ेडरर बेहतरीन फ़ॉर्म में नज़र आ रहे थे. यही उम्मीद लगाई जा रही थी कि फ़ेडरर और नडाल में जबरदस्त मुक़ाबला होगा.लेकिन ऐसा नहीं हुआ. पहला सेट ज़रूर रोमांचक रहा और टाई ब्रेकर तक गया. लेकिन नडाल ने ये सेट जीतकर फ़ेडरर को बैकफुट पर ला दिया.इसके बाद तो नडाल अपने बेहतरीन फ़ॉर्म में आ गए और उन्होंने फ़ेडरर को कोई मौक़ा नहीं दिया.मुक़ाबलाअगले दोनों सेटों में नडाल ने शानदार खेल दिखाया और फ़ेडरर बस देखते रह गए.फेडरर ने नडाल के खिलाफ आखिरी जीत वर्ष 2007 में विंबलडन के फाइनल में दर्ज की थी.
ऑस्ट्रेलियन ओपन के पिछले 11 दिनों में फेडरर बिल्कुल बदले नजर आए हैं. नए कोच स्टीफ़न एडबर्ग के अधीन उनके खेल में काफ़ी सुधार भी देखा जा रहा था.खासकर जिस तरीके से उन्होंने जो विल्फ्रेड सोंगा और एंडी मरे को हराया, उसके बाद उनका 18वां ग्रैंड स्लैम जीतना की उम्मीद जग गई थी.लेकिन उनका सपना चकनाचूर हो गया.

Posted By: Subhesh Sharma