काफी टाइम से देश में 2014-115 वित्तीय वर्ष के बजट की तारीखों को लेकर चल रही अटकलबाजियां अब दूर हो गई हैं क्योंकि मोदी सरकार ने रेल व आम बजट की तारीखों की घोषणा कर दी है. अब 8 जुलाई को रेल 10 जुलाई को आम बजट पेश किया जाएगा.


बढ़ोतरी से हुई शुरुआतदेश में अच्छे दिनों की शुरुआत रेल में 14.2परसेंट यात्री किराया और मालभाड़े में 6.5 परसेंट की बढ़ोतरी से हुई है. ऐसे में संसद के बजट सत्र के लिए तारीख तय करने को लेकर आज संसदीय मामलों की समिति की बैठक हुई. बैठक में तय किया गया कि बजट सत्र 7 जुलाई से 14 अगस्त तक चलेगा. 8 जुलाई को रेल बजट और 10 जुलाई को आम बजट पेश किया जाएगा. वहीं 9 जुलाई को आर्थिक सर्वे पेश होगा.कितना खरा उतरेंगे
इन बातों का निर्णय आज कैबिनेट की बैठक में किया गया. कैबिनेट के इस निर्णय को राष्ट्रपति की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा. बैठक संसदीय मामलों के मंत्री एम वेंकैया नायडू के संसद भवन स्थित चैंबर में हुई. जब से मोदी सरकार ने रेल किराये में बढ़ोतरी की है तभी से उनका जमकर विरोध किया जा रहा है और इसी कारण अब लोगों को बजट का बेसब्री से इंतजार है. पहले बजट के लिए तारीखों को लेकर अटकलबाजियां हो रही थी. पहले रेल बजट 9 जुलाई को जबकि आम बजट 11 जुलाई को पेश होने की बात कही जा रही थी. लेकिन अब सेंन्ट्रल फाइनेंस मिनिस्टर अरुण जेटली 10 जुलाई को आम बजट पेश करेंगे. लोगों को उनसे काफी उम्मीदें हैं. लोग महंगाई कम करने की उम्मीदों के साथ बजट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. टैक्स देने वाले लोगों को भी उनसे काफी उम्मीदें हैं. अब देखना ये है कि वो लोगों की उम्मीदों पर कितना खरा उतर पाते हैं.

Posted By: Subhesh Sharma