पीएम नरेंद्र मोदी ने सत्‍ता संभालते ही अपने मंत्रियों से साफ कहा था कि वे किसी को गिफ्ट वगैरह नहीं बांटें. शायद उनका यह आदेश उनके मंत्री के दिमाग से स्लिप हो गया. और उन्‍होंने यह गलती कर दी जिसके लिये उस मंत्री को काफी फटकार भी लगी.

पत्रकारों को दिया गिफ्ट
पीएम नरेंद्र मोदी ने सत्ता में आते ही सबसे पहले भ्रष्टाचार को खत्म करने का जिम्मा उठाया था. इसी के चलते उन्होंने अपने मंत्रियों से साफ कहा था कि वे किसी भी प्रकार के गिफ्ट का लेन-देन न करें. उनका यह आदेश उनके एक करीबी मंत्री ने नहीं माना और इस वजह से मोदी ने मंत्री को काफी फटकार भी लगाई है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस मंत्री ने कुछ पत्रकारों को गिफ्ट दिया था, जिससे पीएम नाराज हो गये थे. इसके बाद उन्होंने कैबिनेट की एक मीटिंग के दौरान सबके सामने अपनी नाराजगी जाहिर की.

मोदी के भरोसेमंद मंत्री

सूत्रों का कहना है कि यह मंत्री काफी युवा हैं और मोदी के सबसे करीबी लोगों में से एक हैं. पॉलिसी और बिजनेस के मामलों में पकड़ की वजह से पीएम को इस मंत्री पर काफी भरोसा है. इसके अलावा मोदी के मंत्रिमंडल में उन्हें काफी अहम प्रभार भी मिला हुआ है.

पुरानी परंपरा होगी खत्म

गौरतलब है कि मोदी अपनी साफ-सुथरी छवि के साथ अपनी एक कड़क छवि भी लोगों के सामने रखने के पक्षधर हैं. दरअसल, पीएम बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने विदेश यात्राओं में विभिन्न चैनलों के पत्रकारों को ले जाने का चलन भी बंद कर दिया है. अभी मंत्री को लगाई गई डांट भी इसी ओर इशारा करती है कि अब पुराने ढर्रे पर काम नहीं होगा. हालांकि सूत्रों को कहना है कि ये तोहफे काफी कम कीमत के थे, पिछली सरकार के दौरान इस तरह के तोहफे देने की परंपरा आम थी.

Hindi News from India News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari