नासा के अंतर्राष्ट्रीय स्पेस स्टेशन की ओर जा रहे एक मानवरहित कमर्शियल रॉकेट में मंगलवार शाम को उड़ान भरने के छह सेकेंड बाद ही विस्‍फोट हो गया. देखते ही देखते आग के गोले में तब्‍दील हो चुका रॉकेट का मलबा लॉन्‍च साइट और वर्जिनिया के आसपास ही गिरा है. फ‍िलहाल इस घटना में किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है. हालांकि हां ये जरूर हुआ है कि नासा के कमर्शियल स्‍पेस फ्लाइट को एक बड़ी क्षति पहुंची है.

क्या है जानकारी
जानकारी देते हुए नासा के प्रवक्ता रॉब नेविस ने बताया कि इस दुर्घटना में किसी तरह का कोई भी फिलहाल नुकसान नहीं हुआ है. हालांकि स्पेस स्टेशन में रह रहे छह लोगों को इसकी जल्द से जल्द जरूरत थी, लेकिन किस्मत से किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया.
ताकि जल्द से जल्द शुरू हो उड़ान
स्पेस स्टेशन में डिलिवरी करने को लेकर नासा, ऑर्बिटल साइंसेज़ और स्पेस एक्स नाम की कंपनी को करोड़ों डॉलर बदले में दे रही है. इसके साथ ही 2017 तक अमेरिकी अंतरिक्ष यात्रियों को ऑरबिटिंग लैब तक पहुंचाने के लिए भी नासा, स्पेस एक्स और बोइंग पर पूरी तरह से निर्भर करती जा रही है. ऐसा इसलिए भी है ताकि वो जल्द से जल्द अपनी उड़ान शुरू करें.
दूसरा प्रयास भी हुआ असफल
जानकारी के अनुसार ऑरबिटल साइंसेज़ कंपनी के इस रॉकेट में उड़ान भड़ने के सिर्फ छह सेकंड के अंदर ही लॉन्च कॉम्प्लेक्स के ऊपर ही इसमें विस्फोट हो गया. इसको लेकर कंपनी का यह भी कहना है कि साइट पर मौजूद लगभग सभी लोग इसके लिए जिम्मेदार हैं. इस मिशन के लिए ये लॉन्च का दूसरा प्रयास था जो एक बार फिर से असफल हो गया.

Hindi News from World News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma