आज शक्ति स्‍थल पर जाकर देश के गणमान्‍य लोगों ने देश की तीसरी प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को उनके 95वीं बर्थ एनवर्सरी पर याद किया. इंदिरा का उपलब्धियों और विवादों से गहरा नाता रहा. कुछ फैसलों ने इंदिरा को एक प्रधानमंत्री के तौर पर वो ऊंचाइयां दी जो आज तक कोई पीएम छू नहीं सका तो कुछ फैसलों के कारण उनकी आजतक आलोचना होती है. आइए पढ़ें एक रिपोर्ट कि एक इंदिरा 'गूंगी गुडि़या' से आयरन लेडी कैसे बन गईं...


इन फैसलों ने बनाया आयरन लेडी1- सभी बैंकों का राष्ट्रीयकरण इंदिरा का ही निर्णय था2- देश में छोटे-बड़े रजवाड़ों के वर्चस्व को एक ही झटके में खत्म करने का आदेश3- खालिस्तान आंदोलन को खत्म करने के लिए ऑपरेशन ब्लू स्टार का निर्णय4- पहला परमाणु विस्फोट कराने का निर्णय5- पाकिस्तान से बांग्लादेश को आजाद कराने का निर्णयइन फैसलों के कारण आजतक आलोचनाइंदिरा गांधी को अपने राजनैतिक जीवन में आलोचनाओं का शुरू से ही सामना करना पड़ा लेकिन इससे घबराकर उन्होंने अपने फैसलों में कभी बदलाव नहीं किया. वे अपने हर फैसलों पर अडिग रहीं. हालांकि उनके ऑपरेशन ब्लू स्टार और इमरजेंसी के दौरान मानव अधिकारों के हनन की आजतक आलोचना होती रहती है.हर आलोचना ने बनाया फौलादी
हर आलोचना के बाद इंदिरा फौलादी बन कर उभरीं. उदाहरण के तौर पर इमरेंजी के बाद उनकी देश भर में आलोचना हुई. देशव्यापी आंदोलन में उन्हें सत्ता से बेदखल होना पड़ा. लेकिन उनके बाद की सरकार ज्यादा दिन टिक नहीं सकी और देश ने उन्हें पूरे बहुमत से दोबारा देश की कमान सौंप दी.

Posted By: Satyendra Kumar Singh