बीएचयू में 'अगली पीढ़ी के संगठनों का प्रबंधन' विषयक नेशनल कॉन्फ्रेंस में बोले एक्सप‌र्ट्स

VARANASI

इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज बीएचयू की ओर से 'अगली पीढ़ी के संगठनों का प्रबंधन' विषयक दो दिवसीय नेशनल कॉन्फ्रेंस का शुभारंभ शनिवार को हुआ। कार्यक्रम में बतौर चीफ गेस्ट एचडीएफएसी बैंक के इंडिया हेड नितिन चार्ध ने देश में चल रहे डिजिटलाइजेशन पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि यह आज की जरूरत है। इसके अलावा उन्होंने ऑकड़ों के विश्लेषण, कृत्रिम बुद्धिमत के बारे में बतला तथा इसका अगली पीढ़ी के संगठनों में जरूरत को रेखांकित किया। अध्यक्षता करते हुए इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर प्रो। राजकुमार ने डिजिटलाइजेशन की जरूरतों पर प्रकाश डाला। कहा कि भारत को दुनिया से कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए यह जरूरी भी है। आज चले सेशंस में साइकोलॉजी डिपार्टमेंट के प्रो। एके श्रीवास्तव ने अगली पीढ़ी के संगठनों में मानव संसाधन विषय पर अपने विचार रखे। मैकेनिकल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट आईआईटी बीएचयू के प्रो। एसके शर्मा ने भी इसी विषय पर चर्चा की। लॉ फैकल्टी बीएचयू के पूर्व डीन प्रो। एमसी बिजावत, वीर बहादुर सिंह पूर्वाचल यूनिवर्सिटी के डॉ। अविनाश ने अगली पीढ़ी के संगठनों में विवरण प्रथाओं पर चर्चा की। इस अवसर पर एक स्मारिका का भी विमोचन किया गया। इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ मालवीय जी को माल्यार्पण कर दीप जलाकर हुआ।

Posted By: Inextlive