जम्‍मू-कश्‍मीर पर मोर्चा साधते हुए उन्‍नाव के भाजपा सांसद सच्चिदानंद हरि साक्षी महाराज ने कहा कि जम्‍मू-कश्‍मीर में कुछ लोग तिरंगा नहीं फहराते. वहां हरे रंग का ध्‍वज फहराया जाता है. राष्ट्रीय पर्वो पर राष्ट्रीय गीत भी नहीं गाते हैं. सेना का विरोध करते हैं. आज बाढ़ की त्रासदी में सेना के जवान उनकी जान बचाने में लगे हैं लेकिन उन पर पत्थर फेंके जा रहे हैं. इतना ही नहीं वहां के मदरसों में आतंकवाद की शिक्षा दी जाती है.

सपा मुखिया पर भी निकला गुस्सा
जम्मू कश्मीर के साथ ही साक्षी महाराज का गुस्सा सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव पर भी निकला. उन्होंने कहा कि वह हमेशा पाकिस्तान की बात करते हैं. यदि पाकिस्तान से उन्हें इतना लगाव है, तो उन्हें वहां चले जाना चाहिए.
अयोध्या में बनकर ही रहेगा राम मंदिर
अयोध्या में राम मंदिर के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि वहां निर्माण होकर ही रहेगा. यह तो भाजपा का एजेंडा है. इसे कोई नहीं रोक सकता. हां एजेंडे को पूरा करने में देर जरूर लग सकती है, लेकिन वह रुक नहीं सकता.
मदरसों के बारे में बोले दारुल उलूम
उधर, भाजपा सांसद साक्षी महाराज की ओर से मदरसों में आतंकी शिक्षा दिए जाने और स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज न फहराए जाने संबंधी बयान पर दारुल उलूम देवबंद सहित कई उलेमा ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उलेमा ने कहा है कि मदरसे अमनपसंद नागरिक पैदा करते हैं. इस तरह के बयान देने वालों के खिलाफ सरकार को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. विश्वविख्यात इस्लामिक शिक्षण संस्था दारुल उलूम के मोहतमिम मौलाना अबुल कासिम नौमानी ने कन्नौज में साक्षी महाराज द्वारा दिए गए बयान पर नाराजगी जताई है. कहा कि मदरसों में दहशतगर्दी नहीं, बल्कि इंसानियत की शिक्षा दी जाती है.

Hindi News from India News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma