- बनारस में NDRF के मुख्यालय के लिए भ्0 एकड़ जमीन का प्रस्ताव शासन को भेजा जा चुका है, सचिव स्तर पर रुका है मामला

क्ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्गफ्ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

अगर सब कुछ सही रहे और शासन से मंजूरी मिल जाये तो एनडीआरएफ का मुख्यालय बनारस में बन जायेगा। क्योंकि इसके लिए जमीन भी देखी जा चुकी है और प्रस्ताव शासन को भी भेज दिया गया है। यह जानकारी एनडीआरएफ के अधिकारियों ने मंगलवार को स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित प्रेस वार्ता में दी। बताया कि एनडीआरएफ की क्क्वीं बटालियन के मुख्यालय के लिए बलुआ की ओर भ्0 एकड़ भूमि चिह्नित की गई है। इसके अधिग्रहण के लिए कमिश्नर की ओर से शासन को प्रस्ताव भेजा गया है लेकिन मामला रुक गया है।

अन्य प्रदेशों में मिल चुकी हैं मंजूरी

एनडीआरएफ के स्थापना दिवस के अवसर पर मंगलवार को सांस्कृतिक संकुल स्थित बटालियन के मुख्यालय में सेना नायक आलोक कुमार ने मीडिया को बताया कि फिलहाल प्रस्ताव सचिव स्तर पर रुका हुआ है। अन्य प्रदेशों में शासन की ओर से एनडीआरएफ को भूमि उपलब्ध कराई गई है। यहां भी बटालियन के मुख्यालय के लिए भूमि उपलब्ध कराने में मंडलायुक्त ने प्रस्ताव भेजा है। उन्होंने बताया कि एनडीआरएफ राष्ट्र सेवा में अपने समर्पित व गौरवशाली क्ख्वें स्थापना दिवस को मना रहा है। थोड़े ही समय में इसने देश में ही नहीं विदेश में भी आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में अपनी वैश्विक छाप छोड़ी है। अपने आदर्श वाक्य 'आपदा सेवा सदैव' के तहत इस बल ने बहुमूल्य जीवन को ही नहीं बचाया अपितु आपदा प्रबंधन क्षमता निर्माण व सार्वजनिक जागरुकता से जुड़ी योजनाओं में भी अपना योगदान दिया है। स्वच्छ भारत अभियान के तहत कचरा प्रबंधन, सुरक्षित शौचालय, व्यक्तिगत स्वच्छता के तरीकों को आत्मसात करने के लिए जागरुकता व समग्र सफाई अभियान भी चलाया जा रहा है। 'आरोग्य से आपदा प्रबंधन' के तहत शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के पिछड़े इलाकों के निर्धन, बेसहारा, अस्वस्थ, लोगों के लिए मुफ्त पैथालॉजिकल परीक्षण, दवाएं व चिकित्सा सेवा के लिए अभियान चलाया जा रहा है।

Posted By: Inextlive