जापान की मशहूर कंपनी होंडा अब भारतीय बाजार में होंडा यूनिकार्न 160 लांच करने जा रही है. कंपनी ने इस माडल में काफी आधुनिक व नये डिजाइन के फीचर्स दिए हैं. कंपनी ने इसकी डीलरशिप शुरू कर दी है और इसके जल्‍द ही लॉन्‍च होने का अंदाजा लगाया जा रहा है.


आधुनिक डिजाइन से लैस नई होंडा यूनिकार्न के कंपोनेंटस और इलीमेंट्स सीबी ट्रिगर से मिलते जुलते हैं. 3-D होंडा की स्टाइल में इसके टैंक को स्पोटर्स लुक दिया गया है. सीबी ट्रिगर की तरह इसमें भी सामान रखने के लिए साइड पैनल लगाए गए हैं. बाइक के पिछले हिस्से की डिजाइन भी सीबी ट्रिगर के जैसी है.  नई होंडा यूनिकार्न की सीट काफी चौड़ी है, जिससे यह बड़ी लगती है. इसका रियर बिल्कुल न्यू माडल है. इसकी बैक साइड की लाइट एच के आकार में दी गई है और जो एलईडी की तरह लगती हैं.

इंजन को ठंडा करेगा सिलेंडर
इसके स्िवच क्लच गियर आदि सब सीबी ट्रिगर से काफी मिलते जुलते हैं. कंपनी ने इस नई बाइक के पिछले पहिए में डिस्क ड्रम ब्रेक और अगले में डिस्क ब्रेक लगाया गया है. इसके साथ ही इसके बोनट के नीचे एक 160cc का एक सिलेंडर लगाया गया है जो 14bhp पर इसके इंजन को ठंडा करने का काम करेगा. कपंनी ने देश भर में अपने डीलरों को इसकी सप्लाई शुरू कर दी है. इसलिए उम्मीद की जा रही है कि यह नया मॉडल दिसंबर तक बाजार में आ जाएगा.

Posted By: Satyendra Kumar Singh