लीबिया की राजधानी त्रिपोली उस समय हिल गई जब यहां के एक होटल में ताबड़तोड़ गोलियों की आवाज गूंजने लगी. खबर है कि त्रिपोली के एक आलीशान होटल में कुछ बंदूकधारियों ने अचानक हमला बोल दिया. हमले में कम से कम पांच विदेशियों समेत नौ लोग मारे गये हैं.

क्या है जानकारी
जानकारी देते हुये त्रिपोली की सुरक्षा एजेंसी के प्रवक्ता इस्साम अल-नास ने बताया कि यहां के कोरिंथिया होटल में हुये शुरुआती हमले में पहले तो तीन सुरक्षाकर्मी मारे गये. इसके बाद हमलावर बंदूकधारियों ने पांच विदेशियों को भी गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. इसके अलावा एक अन्य शख्स को मौके पर बंधक बना लिया. उसे भी बाद में मार दिया.
खुद को उड़ा लिया तीन बंदूकधारियों ने
मारे गये लोगों के बारे में बात करें तो मारे गये विदेशियों और बंधक बनाये गये व्यक्ति की राष्ट्रीयता का अभी पूरी तरह से पता नहीं चल सका है, लेकिन अल-नास ने बताया है कि इन विदेशियों में दो महिलायें भी थीं. आगे उन्होंने बताया कि होटल में एंट्री करते ही दहशत फैलाने के बाद होटल की 24वीं मंजिल पर तीन बंदूकधारियों को घेर लिया गया. यहां घिरने के बाद तीनों बंदूकधारियों ने विस्फोट में खुद को उड़ा लिया. इस विस्फोट में बंधकों की मौत हो गयी.
24वीं मंजिल का इस्तेमाल किया जाता है मिशन के लिये  
जानकारी देते हुये एक सूत्र ने बताया कि सामान्य तौर पर होटल की 24वीं मंजिल का इस्तेमाल लीबिया में कतर के मिशन की ओर से किया जाता है, लेकिन गनीमत यह है कि हमले के दौरान वहां पर कोई भी अधिकारी या राजनयिक मौजूद नहीं था. इसके साथ ही नास ने यह भी बताया कि लीबिया की स्वघोषित सरकार के प्रमुख उमर अल-हस्सी हमले के समय होटल में ही थे. वह फिलहाल सुरक्षित हैं.

Hindi News from World News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma