जापान की वाहन कंपनी निसान अलगे साल के शुरू में अपने बेहतरीन मॉडल दतसुन का एक और 'मॉडल दतसुन गो प्‍लस' भारत में उतारने की तैयारी में है. गौरतलब है कि कंपनी भारत में अपनी बाजार भागीदारी बढ़ाकर 8 प्रतिशत करने के लक्ष्‍य के तहत निसान व दतसुन उत्‍पादों की बिक्री बढ़ाने पर ध्‍यान दे रही है.

वाहन बाजार में मंदी के मद्देनजर बढ़ी समयसीमा
हालांकि बीते कुछ साल में वाहन बाजार में मंदी के मद्देनजर इसकी समयसीमा आगे बढ गई है. निसान इंडिया के अध्यक्ष गुइलाउमे सिकार्ड ने बताया कि दतसुन गो प्लस अगले साल के शुरुआत में लॉन्च की जाएगी. सिकार्ड ने पिछले सप्ताह कार्यभार संभाला था.
कंपनी बढ़ाना चाहती है अपने ब्रांड की बिक्री
उल्लेखनीय है कि निसान ने दतसुन गो मॉडल इस साल मार्च में लॉन्च किया था. दिल्ली शोरूम में इसकी कीमत 3.12 लाख रुपए से 3.70 लाख रुपए तक है. उन्होंने कहा कि कंपनी भारत में अपने निसान व दतसुन ब्रांड की ब्रिकी बढ़ाना चाहती है. अप्रैल सितंबर की अवधि में निसान ने 105.68% वृद्धि के साथ 25,741 वाहन बेचे.

Hindi News from Business News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma