लोकसभा चुनाव में बुरी तरह से मिली हार के बाद बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.


नैतिक आधार पर स्तीफालोकसभा चुनाव के परिणाम सामने आ जाने के बाद बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. नीतीश ने आज शनिवार को बिहार के गर्वनर दयानदेव यशवंतराव पाटिल को अपना इस्तीफा सौंपा दिया है. उन्होंने विधानसभा भंग करने की सिफारिश नहीं की है. नीतीश ने एक प्रेस वार्ता में कहा कि उन्होंने बिहार में जनता दल यूनाईटेड की करारी हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से स्तीफा दिया है.

40 में से 2लोकसभाा चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद जेडीयू को बिहार में 40 लोकसभा सीटों में से मात्र दो ही सीटें मिल पाई. वहीं जेडीयू को पिछले लोकसभा चुनाव में 22सीटें मिली थी. बिहार विधानसभा की बात करें तो इसमें 243 सीटों पर जेडीयू की स्पीकर समेत 118, बीजेपी की 91, आरजेडी की 22, कांग्रेस की 4, एक-एक लोजपा-सीपीआई की और 6 निर्दलियों की सीटें हैं.

Posted By: Subhesh Sharma