महाराष्ट्र चुनाव में बीजेपी और शिवसेना गठबंधन को लेकर तस्‍वीर अब तक साफ नहीं हो सकी है. फ‍िलहाल अब तक हुई बातचीत में दोनों पार्टियां सीट बंटवारे को लेकर अपने-अपने रुख पर कायम हैं.

बीजेपी चाहती है ज्यादा सीटें
बीजेपी विधानसभा की 130 सीटों से ज्यादा पर चुनाव लड़ना चाहती है, जबकि शिवसेना उन्हें 126 सीटों से ज्यादा नहीं देना चाहती. शिवसेना खुद 155 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है. बीजेपी को शिवसेना का यह प्रस्ताव मंजूर नहीं है. इसी को लेकर शनिवार को एक बार फिर बीजेपी ने शिवसेना का प्रस्ताव ठुकरा दिया.
बीजेपी ने भेजा नया प्रस्ताव
बीजेपी ने शिवसेना को अब नया प्रस्ताव भेजा है. अब इस पर शिवसेना को विचार करना है कि वह क्या रुख अपनाती है. आज दोनों पार्टियां एक बार फिर अलग-अलग इस मुद्दे पर बैठक करेंगी. दिल्ली में बीजेपी की बैठक होनी है. इस बैठक में पार्टी की राज्य इकाई के नेता मसला सुलझाने को लेकर केंद्रीय नेताओं के साथ चर्चा करेंगे.
शिवसेना ने भी बुलाई कार्यकारिणी की बैठक
शिवसेना की ओर से भी अपनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई गई है. कल महाराष्ट्र बीजेपी के नेता देवेंद्र फड़नवीस ने मातोश्री जाकर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात की थी. इस मुलाकात के बाद उन्होंने कहा था कि बीजेपी की ओर से दिए गए प्रस्ताव में उन्हें पहले से भी कम सीटें दी जा रही है, जो उनकी पार्टी को मंजूर नहीं है.

Hindi News from India News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma