अब कैंसर HIV टीबी आदि गंभीर बीमारियों से लड़ने के लिये ज्‍यादा चिंतित होने की जरूरत नहीं है. क्‍योंकि मोदी सरकार ने इन बीमारियों से संबंधित दवाओं के दाम न बढ़ने का ऐलान किया है. पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि सरकार दवाओं के दाम बढ़ाने से संबंधित कोई फैसला नही लेगी. पीएम ने केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी के नेतृत्व में उनसे मिलने आए केरल के मंत्रियों के प्रतिनिधिमंडल को यह आश्र्वासन दिया.

दाम बढ़ने की आशंका टूटी
आपको बताते चलें कि प्रतिनिधिमंडल ने यह आशंका जताई थी कि कैंसर, HIV, टीबी, मलेरिया और डायबिटीज जैसी बीमारियों के दवाओं के दाम बढ़ने जा रहे हैं. पीएम से मुलाकात के बाद केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने बताया कि ऐसी आशंका जताई जा रही थी कि देश में जरूरी दवाओं के दाम बढ़ने जा रहे हैं. जब हमने इस बारे में पीएम मोदी को सूचना दी तो उन्होंने हमें आश्र्वस्त किया कि उनकी सरकार ऐसा कोई फैसला नहीं लेगी, जिससे दवाओं के दाम बढ़ें.

दाम स्िथर रखने का आदेश

प्रतिनिधिमंडल के सदस्य केरल के स्वास्थ्य मंत्री वीएस शिवाकुमार के मुताबिक, पीएम ने मुझसे पूछा कि क्या दवाओं के दाम बढ़ गए हैं, जब मैंने कहा नहीं, तो उन्होंने आश्वासन दिया कि दवाओं के दाम नहीं बढ़ेंगे. इसके अलावा उन्होंने बताया कि हमने मोदी से आग्रह किया कि वह राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण को इस साल 5 मई को जारी किए गए आंतरिक दिशा निर्देशों के पालन का और 108 दवाओं के दाम स्थिर रखने का आदेश दें, जिससे ये दवाएं गरीबों की पहुंच में रहें.

Hindi News from Business News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari