नोकिया कंपनी बहुत जल्‍द अपना पुराना Nokia 3310 हैंडसेट वापस लॉन्‍च करने जा रहा है। यह ऐसा ऐसा फोन था जिसे सभी ने पसंद किया। आज हम भले ही स्‍मार्टफोन की दुनिया में जी रहे हैं लेकिन एक समय ऐसा था जब Nokia 3310 या अन्‍य कई नए-नए और बेहतर डिजाइन वाले फोन मार्केट में आए और छा गए। तो आइए आज जानते हैं ऐसे ही पांच पुराने और सबसे चर्चित फोन के बारे में...


2. Nokia N-Gage :साल 2003 में नोकिया ने फोन को पूरी तरह से बदल दिया। इससे पहले तक मोबाइल सिर्फ बात करने के लिए इस्तेमाल किया जाता था। लेकिन नोकिया ने Nokia N-Gage फोन लॉन्च करके बड़ा बदलाव किया। इस फोन में बात के अलावा ग्राफिक्स के गेम भी खेल सकते थे। इसके अलावा Nokia N-Gage की डिजाइन भी अन्य फोन से अलग थी, यह देखने में वीडियो गेम के रिमोट जैसा लगता था। 4. Motorola Razr V3 :


पहला मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी मोटोरोला ने साल 2000 के दौरान एक नए डिजाइन का फोन मार्केट में उतारा। इस फोन का नाम Motorola Razr V3 था। यह फ्लिप वाला फोन था। यानी कि फोन का ऊपरी हिस्सा ऊपर की ओर खुलता था और नीचे कीपैड था। यह फोन काफी पसंद किया गया। मोटोरोला ने हमेशा ही अपने फोन के लुक और डिजाइन को लेकर एक्सपेरिमेंट किए। जिसमें कुछ सफल रहे और कई असफल हुए।5. Apple iPhone :

एप्पल कंपनी के संस्थापक स्टीव जॉब्स ने साल 2007 में एक नया प्रोड्क्ट मार्केट मे उतारा। यह एकदम अलग और नया था। इससे पहले लोग क्वर्टी कीपैड या फीचर्स फोन ही इस्तेमाल किया करते थे। Apple iPhone को देखकर लोग काफी शॉक्ड रह गए। बताते चलें कि स्मार्टफोन डिस्प्ले में जूम इन और जूम आउट फीचर्स सबसे पहले आईफोन में ही आया था।फिर लांच हो सकता है सबका फेवरेट मॉडल Nokia 3310, आप खरीदेंगे

Technology News inextlive from Technology News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari