नोकिया की लूमिया सिरीज के सभी स्मार्टफोन्स लोगों को काफी इंप्रेस कर चुके हैं. लो लाइट इमेजिंग टेकनोलॉजी वायरलेस चार्जिंग जैसे कई फीचर्स इन स्मार्टफोन्स को काफी खास बनाते हैं. नोकिया लूमिया 925 अगस्त में लॉन्च किया गया था और इसमें लूमिया 920 को अपग्रेड वर्जन माना जाता है. इन दोनों में जो मेजर डिफरेंस है वो इसकी डिजाइन में देखने को मिलता है. नोकिया लूमिया 920 लूमिया 925 से हेवी और थिक है.


लूमिया 925 8.5एमएम थिक है और इसका वेट है 139 ग्राम. लूमिया 920 10.7एमएम थिक है और इसका वेट है 185 ग्राम.नोकिया लूमिया 925 में 4.50 इंच स्क्रीन के साथ मिलता है 768x1280 का डिस्प्ले. इसमें है 1.5 गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर के साथ 1 जीबी रैम. कैमरे की बात करें तो इसमें 8.7 मेगापिक्सल कैमरा के साथ 1.2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है.नोकिया लूमिया 920 में 4.50 इंच स्क्रीन के साथ मिलता है 768x1280 का डिस्प्ले. इसमें है 1.5 गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर के साथ 1 जीबी रैम. कैमरे की बात करें तो इसमें 8.7 मेगापिक्सल कैमरा के साथ 1.2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है.

Posted By: Surabhi Yadav